Azamgarh News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के डीएवी कॉलेज प्रांगण में आयोजित महाराजा सुहेलदेव सम्मान समारोह में श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सम्मान समारोह के बाद अनिल राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने महाराजा सुहेलदेव का सम्मान बढ़ाया है और सरकार की योजना है कि महाराजा सुहेलदेव के सम्मान में और अधिक कार्य किया जाएगा. 


यह पूछे जाने पर कि क्या इन कार्यक्रमों के जरिए आजमगढ़  (Azamgarh) में राजभर वोटरों को साधने की कोशिश तो नहीं की जा रही है तो इसका जवाब देते हुए श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरा पूर्वांचल है और हमें विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में उत्तर प्रदेश की 80 में से 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिलेंगी.


अखिलेश यादव को लेकर कही बड़ी बात
श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार जिस तरह से काम कर रही है, यह काम जनता के उत्थान और हित में किया जा रहा है. वहीं जातिगत जनगणना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना केंद्र सरकार का विषय है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अनावश्यक रूप से समाज में बिखराव करना चाहती है, पहली बार जातिगत जनगणना अंग्रेजों ने कराई थी उनका मकसद था समाज में बंटवारा हो और वही काम अब समाजवादी पार्टी कर रही है. पिछली केंद्र सरकारों में समाजवादी पार्टी की हिस्सेदारी रही है, उस समय उन्होंने इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया यह खुद नहीं चाहते कि जातिगत जनगणना हो, सिर्फ यह इस तरीके की बातें कर समाज बांटना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें:-


PM मोदी बोले- कभी लचर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था यूपी, अब तेजी से कर रहा तरक्की