यूपी पुलिस के सिपाही को इंस्टाग्राम पर रील बनाना पड़ा महंगा, एसपी ने किया लाइन हाजिर
Azamgarh News: आजमगढ़ में रील बनाना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. एसपी तक जब ये वीडियो पहुंचा तो उन्होंने उसके खिलाफ एक्शन लिया है. इतना ही नहीं, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का भी आदेश जारी हुआ है.
Azamgarh Latest News: आजमगढ़ जिले में रील बनाने वालों की कमी नहीं है. पुलिस में भर्ती नए सिपाही भी सोशल मीडिया के इस ट्रेंड से खुद को दूर नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे ही एक सिपाही ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील बनाकर पोस्ट कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी अनुराग आर्य ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है.
जीयनपुर कोतवाली में तैनात विकास यादव पर रील बनाने का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया नियमों को भी भूल गया. उसका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है. जिसमें वह अपने साथी सिपाहियों के साथ बैठकर बड़े ही मजे से रील बना रहा है.
जनपद में रील बनाने वालों की कमी नहीं है लेकिन जनपद आज़मगढ़ के जीयनपुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील बनाकर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के एसपी ने लाइन हाज़िर कर दिया
क्या रील के भरोसे होगी सुरक्षा? @azamgarhpolice @dgpup @Uppolice @digazamgarh pic.twitter.com/cWut3J8wws
">
रील बनाने को लेकर सिपाही को किया गया लाइन हाजिर
रील बनाने के बाद सिपाही विकास यादव इस रील को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जैसे ही इस वायरल वीडियो की जानकारी एसपी अनुराग आर्य को हुई उनके द्वारा तत्काल विकास यादव को लाइन हाजिर करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच करने का आदेश भी दे दिया गया.
विभागीय जांच का आदेश जारी
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि विकास यादव का यह कृत्य उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया नियमोंन के विरुद्ध है, जिसके लिए उसे लाइन करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले महिला पुलिसकर्मी को किया गया था सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में इंस्टाग्राम पर रील बनाना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. एसपी तक जब ये वीडियो पहुंचा तो उन्होंने उसके खिलाफ एक्शन लिया है. इतना ही नहीं, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का भी आदेश जारी हुआ है. बता दें, हाल ही में मुरादाबाद की एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: आगरा में भीषण गर्मी से सूख रही यमुना नदी, घाटों और किनारों पर पानी कम होने से नजर आया खाली मैदान