Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जैजी मैदान में किया गया. अमृत महोत्सव में वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया. अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया. वही मुंबई से आए बैंड ने देशभक्ति गाने गाकर सभी को देश के लिए जान न्योछावर करने का हौसला बढ़ाया.
इस कार्यक्रम में 1971 की लड़ाई में योगदान देने वाले पांच वीर सैनिकों को शाल-प्रशस्ति-पत्र और मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल दुष्यंत सिंह ने की. उन्होंने भारत को और अधिक शक्तिशाली बनाने की बात कही. कार्यक्रम में दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया.
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल दुष्यंत सिंह ने कहा कि देश की आजादी को 75 वर्ष बीत गए हैं, ऐसे में कई पीढ़ियां बदल गई हैं, यादें धूमिल पड़ गई हैं. ऐसे में जिन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति दे दी है उन यादों को ताजा करने के लिए अमृत उत्सव मनाया जा रहा है. इसके साथ ही जिन लोगों ने आजादी को संभाल कर रखा है उन्हें भी याद करने के लिए यह मनाया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में भारत और अधिक समृद्धशाली बन सके. देश को जाति, धर्म दरकिनार कर तरक्की दिलाना होगा जिससे एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सके.
आजादी के इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम में ऋषिकेश शुक्ला ने कहा कि धैर्य और साहस के साथ देश का साथ देना चाहिए. हमें अपना स्वार्थ त्याग कर परोपकार पर भी ध्यान देना चाहिए. हमें अपने व्यस्त जीवन में कुछ समय परोपकार के लिए और देश सेवा के लिए भी निकालना चाहिए. इससे देश और समाज खुशहाल और समृद्ध रहेगा. इस अवसर पर जूनियर कमीशन अधिकारी ऋषिकेश शुक्ला, विनोद कुमार सिंह, मंगला प्रसाद गुप्ता, गिरीश चंद्र राय, सुरेंद्र राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:
Punjab Election: खराब छवि वाले उम्मीदवारों पर दांव नहीं लगाएगी कांग्रेस, इस बात को लेकर कलह जारी