Azamgarh में अमेरिका से लेकर बिहार तक की वेबसाइट से जारी हो रहे फर्जी प्रमाण पत्र, शासन को लिखा पत्र
Azamgarh News: स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आजमगढ़ में नवंबर में 12,000 और दिसंबर में अब तक 6,000 से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. इसमें जनसेवा केंद्रों की मिलीभगत है.
Uttar Pradesh News: बिहार से यूएसए तक की वेबसाइट से उत्तर प्रदेश में फर्जी जन्म (Birth Certificate) और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं. 2 माह के अंदर सिर्फ आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में 18,000 से अधिक फर्जी प्रमाण पत्र इन वेबसाइटों से जारी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने फर्जी वेबसाइटों पर कार्रवाई करने के लिए शासन को लिखा है. जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) बनाने के लिए कई फर्जी वेबसाइट चल रही हैं. कोई वेबसाइट अमेरिका के पते पर तो कोई अंडमान निकोबार और बिहार के किसी व्यक्ति के पते पर रजिस्टर्ड है. जन सेवा केंद्र जल्द जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का झांसा देकर इन वेबसाइटों की मदद से फर्जी सर्टिफिकेट बना रहे हैं. वहीं इस बात का पता चलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
आठ फर्जी वेबसाइट की पहचान
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जनपद में सरकार की अधिकृत वेबसाइट के बजाय यूएसए और बिहार के पते पर बनाई गई फर्जी वेबसाइट से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं. आजमगढ़ जिले में नवंबर माह में 12,000 और दिसंबर में अब तक 6,000 से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. इसमें जनसेवा केंद्रों की मिलीभगत है. आठ फर्जी वेबसाइट चिन्हित कर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है.
सीएमओ ने इसपर क्या कहा
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्रनारायण तिवारी का कहना है कि, जन्म प्रमाण पत्र सरकारी अस्पताल के प्रभारी, गांव में ग्राम पंचायत अधिकारी और शहर में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नामित अधिकारी होते हैं. इनके द्वारा निर्गत किए गए जन्म प्रमाण पत्र ही मान्य होते हैं. अगर इनमें से किसी के द्वारा निर्गत नहीं किया गया है तो वह जन्म प्रमाण पत्र मान्य नहीं होता है.
UP Politics: सपा का सियासी भूचाल लाने वाला दावा, कहा - केशव-ब्रजेश उखाड़ फेकेंगे योगी की कुर्सी