Uttar Pradesh News: बीजेपी नेता और भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) (Dinesh Lal Yadav-Nirahua) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) पहुंचे. उन्होंने बातचीत में कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो आजमगढ़ लोकसभा का उप चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि, जब वे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं तो अब कोई भी चुनाव लड़ेंगे. अगर पार्टी प्रत्याशी बनाती है तो वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
अखिलेश स्वार्थ के लिए काम करते हैं- निरहुआ
निरहुआ ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आजमगढ़ के विकास को लेकर हमेशा संवेदनशील रहते हैं इसलिए हमनें क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं प्रशासन को दी हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं. अपने निजी स्वार्थ से हटकर उन्हें किसी से मतलब नहीं है.
अखिलेश घमंड में रहते हैं-निरहुआ
निरहुआ ने यहां समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, पार्टी का कार्यकर्ता हो, चाचा हो या चाहे कोई भी हो अखिलेश यादव हमेशा ही अपने हित की बात करते हैं. वे एक बार गलती से मुख्यमंत्री बन गए तो वे अब अपने आप को पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देख पा रहे हैं. वे हमेशा इसके ही घमंड में रह रहे हैं.
UP Politics: सपा से नाराजगी के बीच शिवपाल यादव ने सीतापुर जेल में की आजम खान से मुलाकात