Uttar Pradesh News: यूपी में आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के एक गेस्ट हाउस में दीप मेला कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) (BJP MP Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने समाजवादी पार्टी द्वारा बाढ़ क्षेत्र को बीजेपी (BJP) का पिकनिक स्पॉट कहने और व्यवस्था पर सवाल उठाने के बाद मंगलवार को पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सपा के लोगों को अपने गिरेहबान में झांककर देखना चाहिए. उनके जिले में दस विधायक हैं. पिछले कुछ वर्षों में सांसद भी उनके ही रहे हैं, अगर इन्होंने काम किया तो आज बंधा क्यों टूट रहा है और क्यों जगह जगह रिसाव है. रहा सवाल बीजेपी सरकार को तो वह बाढ़ पीड़ितों को हर सुविधा मुहैया करा रही है. सरकार बाढ़ से जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करेगी, जिनके घर गिरे हैं उन्हें घर बनवाकर दिया जाएगा.


बाढ़ को लेकर क्या कहा सांसद ने
एक गेस्ट हाउस में आयोजित दीप मेला में मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के साथ उन्होंने खुद बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया. मंत्री जी ने खुद शासन को अवगत कराया कि हालात दयनीय हैं. उन्होंने पानी घटते ही बंधे को मजबूत करने का निर्देश दिया है. पानी जैसे ही घटेगा बंधे का काम शुरू होगा. बांध को दस फिट ऊंचा किया जाएगा. बाढ़ का पानी घट रहा है तो आने वाले दिनों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ेगा. इसे देखते हुए सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि तत्काल दवाओं का छिड़काव शुरू कराएं. साथ ही कैंप में मेडिकल व्यवस्था को और सुदृढ़ करें. बाढ़ क्षेत्र में मच्छरदानी का भी वितरण किया जाएगा.


रिपोर्ट शासन तक पहुंच रही- सांसद
बाढ़ क्षेत्र में अधिकारियों की लापरवाही पर सांसद ने कहा कि, हर पल की रिपोर्ट शासन तक पहुंच रही है. अधिकारी लापरवाही करेंगे तो बख्शे नहीं जाएंगे. उन्हें समस्या को सुनकर समाधान करना ही होगा. जल्द ही सिंचाई मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का दौरा होने जा रहा है. वे यहां बड़ी घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि आज जनता कह रही है कि हमने अपना सांसद देख लिया है लेकिन विधायक बाढ़ तो दूर कभी सूखे में भी नजर नहीं आते हैं. निरहुआ ने कहा कि अभी सांसद बने तीन महीना हुआ है, आप देखेंगे कि कैसे आने वाले समय में बदलाव आता है. 


नेताजी का जाना देश के लिए बड़ी क्षति- सांसद
सांसद ने कहा कि, सगड़ी के लोगों ने मुझे चुना है तो उनकी हर समस्या हमारी अपनी है. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले लोग हैं. यही वजह है कि देश की सबसे बड़ी पार्टी गर्त में पहुंच गई है. अब वे जैसा चुनेगे आगे उनका भविष्य भी वैसा ही होगा. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर उन्होंने कहा कि नेताजी का जाना देश के लिए बड़ी क्षति है. वे जमीन से जुड़े नेता थे. यही वजह है कि उनके निधन से हर दल के लोग मार्माहत हैं. सड़कों की बदतर हालत पर सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर तक सड़कों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया है तो अधिकारियों को काम पूरा करना होगा.


Mulayam Singh Yadav: एक ही संदेश लेकिन तस्वीरें अलग-अलग, अखिलेश यादव ने फिर किया ट्वीट