Azamgarh News: स्कूल जाते समय हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या, सामने से आकर कमर में मारी गोली
UP News: आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया, परिजनों ने कुछ लोगों से प्रधानी के रंजिश की बात बताई है. परिजनों की तहरीर के बाद कार्यवाही की जाएगी.
Uttar Pradesh News: यूपी के आजमगढ़ में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात हो गई है. यहां जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कसड़ा आईमा गांव निवासी व हरैया ब्लाक के अखईपुर में कंपोजिट परिषदीय विद्यालय में इंचार्ज हेडमास्टर 46 वर्षीय संजय यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वे गुरुवार को सुबह घर से विद्यालय के लिए जा रहे थे तभी जीयनपुर क्षेत्र के बाइपार भट्ठे के पास बाइक से आए अज्ञात बदमाशों ने सामने से आकर उनको गोली मार दी. गोली कमर के ऊपर लगी, जिससे वह वहीं गिर गए. यह देखकर थोड़ी दूर मौजूद लोग शोर मचाए लेकिन बदमाश भाग निकले.
इसके बाद हेडमास्टर को तत्काल इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल सिधारी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां थोड़ी देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना से उनके घर में कोहराम मच गया. वहीं विद्यालय के शिक्षकों में भी दहशत के साथ मातम पसर गया. लोग घटना को अलग-अलग नजरिए से देख रहे थे.
घटना का कारण नहीं पता
हालांकि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है लेकिन यह नहीं स्पष्ट हो सका है कि हमलावर कौन थे और वे किस नीयत से और किस दुश्मनी के चलते घात लगाकर फायर करके भागे. बताया जा रहा है कि संजय यादव हर दिन की तरह सुबह 8:30 बजे विद्यालय जाने के लिए निकले थे और 9 बजे के आसपास बाईपार भट्टे के पास पहुंचे थे. तभी घटना को अंजाम दिया गया.
एसपी ने इसपर क्या बताया
वहीं आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि, परिजनों ने कुछ लोगों से प्रधानी के रंजिश की बात बताई है. परिजनों की तहरीर के बाद कार्यवाही की जाएगी. बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है उनपर पहले भी अपराधिक मामले हैं. मामलों को देखा जा रहा है और उसके बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रॉपर्टी जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
सीढ़ी से गिरे सिंगर जुबिन नौटियाल, कोहनी टूटी, सिर और पसलियों में आई चोट, सीएम धामी ने जताया दुख