Uttar Pradesh News: यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में कोरोना (Coronavirus) की नई लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मरीज को भर्ती करने से लेकर इलाज करने तक की तैयारी की जा रही है. खास बात यह है कि 27 दिसंबर को इन तैयारियों को परखने के लिए प्रदेश भर में मॉक ड्रिल भी कराई जाएगी. चीन में कोरोना की नई लहर आने के बाद भारत में भी तैयारी शुरू कर दी गईं हैं. प्रदेश सरकार (UP government) ने स्वास्थ्य विभाग समेत सभी विभागों के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी मरीजों के इलाज के लिए तैयार रखने को कहा गया है. प्रदेश सरकार ने अगले दो-तीन दिन में ही सभी तैयारी पूरी करने निर्देश दिए हैं.
वहीं 27 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल कराई जाएगी, जिसमें मरीज को भर्ती करने से लेकर इलाज देने तक के इंतजाम देखे जाएंगे. यह जानकारी सीएमओ डॉक्टर आईएन तिवारी ने दी. जनपद में कोविड के नए वैरियंट ओमीक्रोन बीएफ 7 को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक दिशा निर्देशों के तहत तैयारियां शुरू कर दी हैं.
कोविड के नए वैरियंट ओमीक्रोन बीएफ 7 को लेकर जहां केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा नई गाइडलाइन का पालन करने के लिए जिला अधिकारी को दिशा-निर्देश दिए गए हैं तो वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड के नए वेरिएंट को लेकर जिला अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल की जाएगी. इस दौरान कोविड की तैयारियों को परखा जाएगा.
सीएमओ ने क्या कहा
सीएमओ डॉक्टर आईएन तिवारी ने बताया कि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड की फिर से खबरें आ रही हैं. इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा भी इस संबंध में नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. कोविड की जो पहले प्रक्रियाएं थी बचाव की या प्रबंधन की उनको फिर से सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने भी पीसी के दौरान पूरे प्रदेश के सभी अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया है.
सीएमओ ने बताया कि, हम लोगों को फिर से कोविड से बचाव के उपाय जैसे मास्क लगाना, हाथ की सफाई, सोशल डिस्टेन्सिंग, भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करना, विशेष तौर पर बुजुर्गों और बच्चों को भीड़ वाले इलाकों में न ले जाने के लिए प्रचार करने का निर्देश दिया गया है. कोविड के संभावित रोगियों की जांच बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. 27 तारीख को मॉक ड्रिल भी इस प्रक्रिया में होनी है, जिसमें हमारे जिले के कोविड अस्पताल की तैयारियों के बारे में जायजा लिया जाएगा. हम लोग पूरी तरह से सभी संसाधनों के साथ तैयार हैं.