Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ (Azamgarh) के मंदुरी स्थित हवाई अड्डे पर प्रशासन की तरफ से सर्वे का काम कर लिया गया है. आजमगढ़ के हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए इसके विस्तारीकरण की योजना है जिसे लेकर शासन ने आजमगढ़ प्रशासन (Azamgarh District Administration) से सर्वे करने को कहा था. जिसके बाद राजस्व विभाग (Revenue Department) के द्वारा इसमें सर्वे किया गया और सर्वे को जिला प्रशासन ने सुपर इंपोज करते हुए जितने भी गाटा संख्या हैं उसका आंकड़ा शासन को भेज दिया है.


शासन को भेजा जा चुका है प्रस्ताव-एडीएम
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि विस्तारीकरण की योजना दो चरणों में पूरी की जानी है. पहले चरण में 360 एकड़ जमीन और दूसरे चरण में 310 एकड़ भूमि प्रस्तावित है जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है. प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और जब बजट आवंटन होगा तब  काश्तकारों से इस संबंध में बात की जाएगी. बता दें कि यह सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इससे यहां के लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी. इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की तैयारी की जा रही है.


UP Politics: आजमगढ़ उपचुनाव में डिंपल यादव को क्यों नहीं दिया था सपा से टिकट? अखिलेश यादव ने बताई वजह


अगले महीने से परिचालन की तैयारी- एडीएम
वहीं एडीएम ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल उनसे मिले थे और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को कहीं और शिफ्ट किए जाने की मांग कर रहे थे लेकिन किसानों की तरफ से अभी तक कुछ नहीं कहा गया. उन्होंने कहा कि पिछले महीने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी यहां आए थे और उन्होंने हवाई अड्डे का टेक ओवर कर लिया है और अगले महीने से परिचालन की तैयारी है.


UP News: बुलंदशहर के बीजेपी विधायक की मां से लूट, हथियार के बल पर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम