Azamgarh News: आजमगढ़ के लोगों को कब मिलेगी एयरपोर्ट की सुविधा? मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय का बड़ा बयान
UP News: आजमगढ़ जिले के एयरपोर्ट के सवाल पर मंत्री का कहना है कि जिले की जनता को इसके लिए और अधिक इंतजार नहीं करना होगा. यह काम सरकार करने वाली है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय (Minister Yogendra Upadhyay) ने आजमगढ़ (Azamgarh) जिले का दौरा कर प्रदेश सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां गिनाईं. प्रदेश सरकार ने योगेन्द्र उपाध्याय को आजमगढ़ का प्रभारी मंत्री भी बनाया है. मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय का कहना है कि देश और प्रदेश की आम जनता योगी और मोदी सरकार से बहुत खुश है. प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. मंत्री का कहना है कि यह काम करने वाली सरकार है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कहते हैं कि हम शिलान्यास भी करेंगे और काम पूरा भी करेंगे.
एयरपोर्ट के लिए नहीं करना होगा इंतजार-मंत्री
प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय का कहना है कि आने वाले समय में यूपी हर क्षेत्र में लीडर बनेगा. प्रदेश की आम जनता आज बहुत खुश है. आजमगढ़ जिले के एयरपोर्ट के सवाल पर मंत्री का कहना है कि जिले की जनता को इसके लिए और अधिक इंतजार नहीं करना होगा. यह काम सरकार करने वाली है. जिस तरह से यूपी को पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिला इतना एयरपोर्ट यूपी के अलावा किसी प्रदेश में नहीं मिला है.
Ghazipur News: तीन महीने से स्कूलों को नहीं मिल रहा मिड डे मील का पैसा, उधारी से चल रहा काम
जिले की बाकी समस्याओं पर क्या कहा मंत्री ने
मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि, पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार होता था लेकिन योगी और मोदी की सरकार में सत्ता के दलाल खत्म हो गए हैं. जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली के सवाल पर मंत्री का कहना है कि जिले के अस्पताल का मैं स्वयं निरीक्षण करूंगा और इसको लेकर शाम को जिले के सीएमओ से बात भी करूंगा. इसके साथ ही जिले की पार्किंग व्यवस्था के साथ सड़कों की बदहाली की समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा. आजमगढ़ जिले के प्राइमरी स्कूलों की बदहाली के सवाल पर प्रभारी मंत्री का कहना है कि पूर्व की सरकारों में यह जिला नकल के लिए बदनाम रहा है. ऐसे में धीरे-धीरे व्यवस्था दुरूस्त हो रही है, जहां गड़बड़ियां रह गईं हैं जल्द ही उनका समाधान कराया जाएगा.