Uttar Pradesh News: यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में बरदह पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है. बदमाश को इलाज के लिए बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. यह पिछले दिनों पुलिस (Azamgarh Police) टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी है. बीते 22 सितंबर को रात्रि गश्त के दौरान बरदह उपनिरीक्षक सतीश कुमार यादव सहित उनकी टीम पर अज्ञात पिकअप सवार करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा जान से मारने की नीयत से ईंट पत्थर चलाया गया और पुलिस जीप में धक्का मार कर उसे नाले में गिरा दिया गया.
वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़
मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी जिसमें आरोपी दिलनवाज सहित आठ लोगों का नाम सामने आया था. पुलिस ने 2 अक्टूबर को अभियुक्त आसिफ को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था. इसी क्रम में आज वाहनों की चेकिंग के दौरान गोड़हर के पास पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई. उसे इलाज के लिए सीएचसी बरदह भेजा गया. उसके पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की पिकअप बरामद की गई है. घायल बदमाश की पहचान दिलनवाज उर्फ कल्लू के रूप में हुई है.
बाल-बाल बची थी पुलिस टीम
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी पशु तस्कर घायल हुआ है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके दो अन्य साथी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपी के गैंग के सदस्यों ने सितंबर माह में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के साथ ही पुलिस वाहन को नाले में गिरा कर क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस टीम बाल-बाल बच गई थी. इस बदमाश के दो अन्य साथी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.