Uttar Pradesh News: डीएम के आदेश पर बसपा सरकार में मंत्री रहे अंगद यादव (Angad Yadav Minister in BSP government) की मूसेपुर स्थित संपत्ति को आजमगढ़ के सिधारी थाने की पुलिस (Azamgarh Police) ने शुक्रवार को कुर्क किया. अंगद यादव आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र में वर्ष 2015 में अधिवक्ता राज नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में सजा के बाद नैनी प्रयागराज में बंद हैं. सिधारी थाना पुलिस ने अपनी आंख्या में अंगद यादव पर वर्ष 2000 से लेकर 2015 के बीच 3 मुकदमों के दर्ज होने को लेकर पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा था. अंगद यादव पर वर्ष 2016 में गैंगेस्टर (Gangster Act) का भी मुकदमा दर्ज हुआ था.


पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में आख्या डीएम को भेजी थी, जिसके बाद आजमगढ़ के जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज ने अंगद यादव के अपराध जगत से अर्जित धन से बनाई गई संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया था. पूर्व मंत्री अंगद यादव की पत्नी विमला देवी के नाम से खरीदी गई भूमि पर अपराध से अर्जित धन से भवन का निर्माण कराया गया था. पुलिस के पहुंचने पर वहां अंगद यादव के नाम से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई. 


पीडब्ल्यूडी द्वारा आंके गए ब्यौरे में भवन संपत्ति का मूल्य 33.46 लाख रुपये है, जबकि मोटरसाइकिल का मूल्य 12,400 रुपये है. दोनों संपत्ति को सिधारी थाना पुलिस ने शुक्रवार को कुर्क कर दिया. कुर्की की कार्रवाई के दौरान सीओ सिटी गौरव शर्मा के साथ ही सिधारी थानाध्यक्ष नंद जी तिवारी, मूसेपुर पुलिस चौकी प्रभारी कमलनयन दुबे समेत पुलिस फोर्स मौजूद रही. वहीं पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई को लेकर बाकायदा लाउड स्पीकर से ऐलान भी किया.


एसपी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि, जनपद आजमगढ़ में गैंगस्टर के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है. थाना सिधारी द्वारा अभियुक्त अंगद यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट दर्ज है, जिसके अंतर्गत इनकी प्रॉपर्टी दर्ज कराई गई है, उसमें एक मकान जिसका वर्तमान मूल्य लगभग 33 लाख रुपया है और एक मोटर साइकिल जिसका मूल्य लगभग 12 हजार रुपया है आज जब्त की गई है. 


एसपी ने आगे बताया कि ये रिपोर्ट डीएम आजमगढ़ को भेजी गई थी, डीएम आजमगढ़ के आदेश के बाद आज आदेश का अनुपालन किया गया और इस प्रॉपर्टी को जब्त किया गया. जनपद में अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर के अंतर्गत जब्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. 


UP Politics: 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद यूपी में 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' शुरू करेगी कांग्रेस, जानिए- क्या है मास्टर प्लान?