Azamgarh News: आजमगढ़ में परिषदीय शिक्षा क्षेत्र पल्हनी शिक्षा क्षेत्र के उकरोड़ा परिषदीय विद्यालय में आज स्कूल चलो अभियान (School Chalo Campaign) की शुरुआत मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और डीएम अमृत त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री के श्रावस्ती (Sravasti) में स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट स्क्रीन पर दिखाया गया. कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे मौजूद रहे. समारोह पूर्वक हुए इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ. सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया.


लोगों का विश्वास सरकारी स्कूलों में बढ़ा- मंडलायुक्त
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि जिस प्रकार से पिछले 2 वर्ष कोरोना महामारी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई थी उस काल में भी आजमगढ़ में प्राथमिक विद्यालयों में 29,000 नए नामांकन किए गए जो यह दर्शाता है कि अभिभावकों का विश्वास निजी विद्यालयों की अपेक्षा परिषदीय विद्यालयों की तरफ बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में दाखिल कराएंगे. जो ड्रॉपआउट बच्चे हैं उनके बारे में जानकारी की जाएगी और उनको फिर से वापस लायेंगे. 


UP BJP President: यूपी में बड़े फेरबदल की तैयारी में बीजेपी, कौन होगा अगला प्रदेश अध्यक्ष?


कमियों को सुधारा जाएगा-मंडलायुक्त
मंडलायुक्त ने कहा, इसके अलावा प्राथमिक विद्यालयों में परीक्षा का स्तर और पिछले दिनों हुई परीक्षा में जो कमियां सामने आई थीं उसको सुधारने का प्रयास किया जाएगा. जिन स्कूलों में अभी कुर्सी मेज की व्यवस्था नहीं हो पाई है वहां भी धीरे-धीरे इसका प्रयास किया जा रहा है. पहले से ही कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार किया गया है. जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने स्कूल के बच्चों के साथ बैठकर मिड-डे-मील भी खाया.


Pratapgarh News: तहसील अधिकारी की हत्या के आरोपी SDM के खिलाफ सीएम योगी की सख्त कार्रवाई, निलंबन के आदेश जारी