Up Crime News: आजमगढ़ के सरायमीर कस्बा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि यहां कुछ युवकों ने एक किशोरी का अपहरण कर उसे कमरे में बंद कर दिया. जिसके बाद गांव में खूब हंगामा हुआ. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीआइजी अखिलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य मौके पर पहुंचें और परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
एसपी ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि पीड़िता को मुक्त करा कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. और इसके आगे की कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही की जाएगी. इसके अलावा परिजनों की तहरीर का भी इंतजार है.
बाजार जाते वक्त हुआ अपहरण
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह 15 वर्षीया पीड़िता घर से बाजार जा रही थी. इसी वक्त मुहल्ले के दूसरे पक्ष के लड़कों ने किशोरी का अपहरण कर कमरे में बंद कर दिया. जानकारी मिलने पर आस-पास के लोगों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि लड़की जिस घर से बरामद हुई उस घर के लोग दुबई रहते हैं और आरोपी युवक के देखरेख में घर छोड़कर गए हैं.
ये है पूरा मामला
इसके अलावा लड़की और आरोपी युवक के घर की बीच की दूरी भी मात्र 15 से 20 मीटर की है. बताया जा रहा है कि लड़की 1 दिन पहले से ही गायब थी और आज सुबह किसी तरीके से लोगों को भनक लगी तो उस घर का खोला गया. बता दें कि लड़की के मुंह को कपड़े से बांधा गया था.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी और पुलिस टीम गठित कर गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Uttar Pradesh: नोएडा सेक्टर 96 में स्थित सुपरटेक बिल्डर के दफ्तर पर ED ने की छापेमारी
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को झटका, पार्टी के कई MLC बीजेपी में हुए शामिल