Azamgarh News: यूपी में इन दिनों एक बार फिर से सारस की कहानी सुर्खियों में आ गई है, लेकिन इस बार ये कहानी आरिफ और उसके दोस्त सारस पक्षी की नहीं है बल्कि एक ऐसे सारस की है जो आजमगढ़ (Azamgarh) के तहबरपुर के गांव में रहने वाले सुनील दुबे को मिला और फिर दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. ये सारस पिछले काफी समय से उसके साथ रह रहा था, लेकिन फिर ग्रामीणों ने आरिफ की कहानी से सबक लेकर वन विभाग को इसकी सूचना दे दी. वन विभाग की टीम अब इस सारस को अपने साथ ले गई है.


दरअसल, तहबरपुर के खपसा में रहने वाले ग्रामीणों को कहना है कि एक दिन ये सारस अचानक उनके गांव में कहीं से आ गया था. इसके बाद से वो सुनील दुबे के साथ रहने लगा. ये सारस पिछले काफी दिनों से सुनील के साथ ही रह रहा था. आरिफ के सारस की तरह ये सारस भी सुनील को इतना प्यार करने लगा कि वो जहां भी जाता था, उसके पीछे-पीछे ये भी पहुंच जाता था. दोनों के बीच बढ़ते प्रेम को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को देना उचित समझा ताकि आरिफ और उसके सारस को जैसे जुदाई का दर्द झेलना पड़ा था वो तकलीफ सुनील को न झेलनी पड़े.


ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा


ग्रामीणों का कहना है कि सारस सुनील के साथ अच्छे तरीके से रह रहा था, लेकिन उसकी और अच्छी देखभाल हो सके और वो सुरक्षित रह सके, इसे देखते हुए उन्होंने इस सारस को वन विभाग को सौंपने का फैसला लिया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम सुनील दुबे के घर पहुंची और सारस को अपने साथ ले गई है. वन विभाग की टीम उसे सुरक्षित जगह पर ले गई है, जहां उसकी अच्छी देखभाल हो सकेगी.


आपको बता दें कि पिछले आरिफ और सारस की दोस्ती की कहानी काफी सुर्खियों में रही थी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर इसका जिक्र किया था, जिसके बाद वन विभाग की टीम इस सारस को अपने साथ ले गई थी और उसे कानपुर चिड़ियाघर में भेज दिया गया था. इस मामले पर काफी सियासत भी देखने को मिली थी.


Kanpur News: कानपुर में चमत्कार! डेढ़ साल के मासूम को कार ने रौंदा, कुछ पलों में बच्चा खड़ा हुआ और चलने लगा