UP News: आजमगढ़ में डॉक्टर और पत्नी के बीच का बढ़ा विवाद पहुंचा थाने, दोनों ने दर्ज कराया मुकदमा
Azamgarh News: महिला ने चाइल्ड स्पेशलिस्ट पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रविवार को महिला रिश्तेदारों के साथ घरेलू झगड़ा सुलझाने पहुंची थी. डॉक्टर पति ने भी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
UP News: आजमगढ़ में महिला ने प्रतिष्ठित चाइल्ड स्पेशलिस्ट पति के खिलाफ मारपीट और उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. निजी अस्पताल संचालक डॉक्टर नीरज शर्मा ने भी पत्नी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. रविवार को दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंच कर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. डॉक्टर नीरज शर्मा पूर्व में जिला महिला चिकित्सालय को शिशु रोग विशेषज्ञ के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं. महिला सौम्या नारायण ने बताया कि 20 फरवरी 2011 को इलाहाबाद में निजी प्रैक्टिस करने वाले बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज शर्मा के साथ शादी हुई थी. एक साल बाद संतान के रूप में एक बेटी का जन्म हुआ.
दंपति के बीच का विवाद पहुंचा थाने
11 वर्षीय बेटी वर्तमान में पिता के साथ रहती है. पत्नी का आरोप है कि दांपत्य जीवन में दरार अन्य महिला के आने से हुआ. पति का अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे. विरोध करने पर मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगे. उन्होंने बताया कि 2019 से प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में दूसरी महिला डॉक्टर पति के साथ रह रही है. पीड़िता सौम्या नारायण ने बताया कि रविवार को तीन भाइयों और दो रिश्तेदारों के साथ पति से बातचीत करने आई थी.
दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मुकदमा
बातचीत का मकसद बेटी से मिलना और दांपत्य जीवन में आई दूरी को मिटाना था. पत्नी के साथ आए लोग अस्पताल में डॉक्टर पति का इंतजार करने लगे. दिन में करीब 12 बजे पति एक महिला के साथ अस्पताल आए. रिश्तेदारों ने पति से बातचीत के जरिए विवाद को सुलझाने की नसीहत दी. महिला का नाम सुनकर डॉक्टर पति आक्रामक हो गए. उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. घटना की जानकारी पत्नी ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई.
महिला ने लगाए पति पर आरोप
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन है. अदालत को बच्ची के पजेशन पर फैसला करना है. दोनों पक्षों का विवाद डॉक्टर के निजी हॉस्पिटल परिसर में हुआ था. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पत्नी की तहरीर पर डॉक्टर नीरज शर्मा समेत तीन लोगों के खिलाफ और डॉक्टर नीरज शर्मा की तहरीर पर मयंक राय, सौम्या नारायण और अन्य चार लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.