भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात है पति और न्याय के लिए दर-दर भटक रही है पत्नी, जानें पूरा मामला
आजमगढ़ में बॉर्डर पर तैनात सैनिक की पत्नी को कुछ दबंग लोग परेशान कर रहे है. पीड़ित का आरोप है कि उसमें मामले की शिकायत थाने में जाकर की, लेकिन पुलिस उसके साथ अभ्रद्र तरीके से पेश आ रही है.
आजमगढ़: भारत और चीन के बीच युद्ध की स्थिति बने रहने के कारण सिक्किम स्टेट के नाथेला में चीन बॉर्डर पर तैनात सैनिक की पत्नी न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो गई है. सैनिक की पत्नी का कहना है कि कुछ दबंग लोग उसे कई दिनों से परेशान कर रहे है, जिसकी उसने चौकी व कोतवाली पर जाकर शिकायत की है. पीड़ित का आरोप है कि चौकी इंचार्ज अभद्र गालियां देते हैं और बातों को अनसुना कर देते है.
पीड़िता का कहना है कि मरे पति इंद्रजीत यादव वर्तमान में सिक्किम स्टेट के नाथुला में चीन बॉर्डर पर तैनात है. इस समय भारत और चीन के युद्ध की स्थिति बनी रहने के कारण छुट्टियां स्थगित कर दी गई है. इसी का फायदा उठाते हुए दबंग लोगों ने हमारे रास्ते को बांस बल्ली से बंद कर दिया है. इसी आराजी नंबर के मूल खातेदारों शिव बदन यादव व उनके सहयोगी के प्रस्तावित रास्ते पर आकर इसे बाधित कर दिया है औ मना करने पर भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं.
वह फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं यह लोग काफी मनबढ़ और दबंग किस्म के व्यक्ति हैं. जो मन में आता है कर गुजरते हैं. कई बार यह लोग मेरे घर में घुसकर मेरे और मेरी बेटी को निर्दयता पूर्वक मारपीट करते है. इसकी शिकायत पुलिस चौकी व थाना कोतवाली में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. रास्ते से अवरोध हटाने के लिए उप जिलाधिकारी सदर को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन विरोधियों के धनबल बाहुबल के आगे हमारी कोई सुनवाई नहीं हो पाई. थाना कोतवाली में मुझे 3 घंटे बिना किसी वजह से बंद किया गया. वो मुझे जेल में डालकर फसाने की बात कर रहे है.
वहीं मीडिया के इस मामले को संज्ञान में लिए जाने पर नाराज़ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि महिला हमारे सामने पेश हुई थी. जांच के लिए हमने स्थानीय पुलिस को भेजा. दोनों पक्ष फोर्स में कार्यरत है. उन्होंने पूरे मामले में पीड़ित महिला को भी गलत ठहराया.
यह भी पढ़ें.
सुशांत मामला: ED ने गोवा के इस होटल में लगाया नोटिस, जानें क्या है मामला?
बागपत: हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने सरेआम बंदूक की बट से शख्स को पीटा, वीडियो वायरल