Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थानाक्षेत्र के समंदरपुर गांव में शराब पीने के लिए रुपया मांगे जाने पर रुपया ना देने की वजह एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जीयनपुर कोतवाली के समुद्रपुर के रहने वाले अभिषेक यादव ने गांव के नदीम मोहम्मद जो की हाल ही में विदेश से कमा कर लौटे हैं, उसे अभिषेक यादव ने धमकाते हुए एक लाख रुपए, जैकेट और मोबाइल की मांग की लेकिन नदीम अहमद देने से इंकार कर दिया।
इसके बाद अभिषेक ने नदीम से शराब के लिए रुपये की मांग करने लगा। इस से नाराज अभिषेक ने नदीम को गोली मार दी, गोली नदीम के हाथ मे लगी और वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। गांव में नदीम के साथ हुए इस तरह के व्यवहार से पूरा परिवार दुखी है.
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है
इस मामले पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि नदीम कुछ दिन पहले विदेश से कम कर लौटा है. अभिषेक और नदीम दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों की आपस में दोस्ती भी है. अभिषेक ने नदीम से शराब के लिए पैसे मांगे नदीम ने पैसा देने से इनकार कर दिया. जिससे नाराज अभिषेक ने नदीम पर गोली चला दी. गोली नदीम के हाथ में लगी है. उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. गोली लगने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली. सीईओ सकदी और फोरेंसिक टीम को मौके पर रवाना किया गया. नदीम के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अभिषेक यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.