UP Zila Panchayat Chunav 2021: आजमगढ़ सीट पर BJP और SP के बीच कड़ा मुकाबला, जानें सीट का समीकरण
UP Zila Panchayat Chunav 2021: आजमगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर बीजेपी के संजय निषाद और सपा के विजय यादव दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
![UP Zila Panchayat Chunav 2021: आजमगढ़ सीट पर BJP और SP के बीच कड़ा मुकाबला, जानें सीट का समीकरण Azamgarh Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021 Vote Counting Results BJPSanjay Nishad SP Vijay Yadav.UP Panchayat Election News UP Zila Panchayat Chunav 2021: आजमगढ़ सीट पर BJP और SP के बीच कड़ा मुकाबला, जानें सीट का समीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/8ef22d5ecf437a7d4100e3fa071e92cc_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आजमगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर बीजेपी के संजय निषाद और सपा के विजय यादव दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. यहां बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का गढ़ है और यहां पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव की साख दांव पर है क्योंकि विजय यादव सपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के बेटे हैं. वह ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैंइसीलिए यहां सपा के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव बड़ी चुनौती बन गया है.
बीजेपी से प्रत्याशी संजय निषाद हैं
जबकि बीजेपी के संजय निषाद के बारे में बताए तो वह भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कन्हैया निषाद के बेटे हैं.कन्हैया निषाद ने 2017 में अतरौलिया से विधानसभा चुनाव लड़ा थासंजय टहर किशुन देवपुर वार्ड नंबर 20 से जिला पंचायत सदस्य चुने गए. आजमगढ़ में कुल 84 जिला पंचायत सदस्य हैं. दोनों ही पार्टियों का जीत का अपना-अपना दावा है.कौन बाजी मारता है ये देखना दिलचस्प होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)