Hapur: दिल की ख्वाहिश पूरी, ढाई फीट के अजीम मंसूरी की हुई शादी, बेगम पर से नहीं हट रही थी नजर
कैराना के ढाई फीट के अजीम अंसारी की हापुड़ की तीन फीट की बुशरा से शादी हुई. पहले यह बारात हापुड़ 7 नवंबर को जानी थी लेकिन अचानक शादी की तारीख दो नवंबर कर दी गई. बारात में लगभग 20 लोग शामिल हुए.
UP News: यूपी के कैराना (Kairana) के ढाई फीट के अजीम मंसूरी (Azeem Masoori) की आखिरकार शादी की हसरत बुधवार को पूरी हो गई. सेहरा पहनकर दूल्हा बने अजीम मंसूरी बारात के साथ हापुड़ (Hapur) पहुंचे. यहां ढाई फीट के अजीम मंसूरी का तीन फीट की बुशरा के साथ उनका निकाह हुआ. अपने छोटे कद और शादी की मंशा सार्वजनिक करने के बाद अजीम केवल कैराना ही नहीं पूरे देश में चर्चित चेहरा बन गए थे. दरअसल अजीम मंसूरी पिछले डेढ़ साल से शादी के लिए परेशान थे. उन्होंने अपनी शादी करवाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से भी गुहार लगाई थी.
पुलिस से लगाई थी शादी की गुहार
पिछले साल ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई थी. अजीम ने कहा था कि सर आप पुलिस की हूटर वाली गाड़ी बुला लो और मेरे साथ घर पर चलो. मेरे अब्बू-अम्मी से मेरी शादी कराने के लिए सिफारिश कर दो. मैं आपका यह अहसान मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगा.
Azeem Mansoori, a 2.3 feet tall man, gets married in Uttar Pradesh's Hapur https://t.co/rQqfzfYcqQ pic.twitter.com/rO3Q3Am6BM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 2, 2022
सीएम योगी से भी लगाई थी शादी की गुहार
अजीम मंसूरी ने अपनी शादी की गुहार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तक गुहार लगाई थी. वहीं आज अजीम मंसूरी के दूल्हा बनने से परिवार में खुशी का माहौल है. पहले यह बारात हापुड़ 7 नवंबर को जानी थी लेकिन अचानक शादी की तारीख दो नवंबर कर दी गई. बारात में लगभग 20 लोग शामिल हुए. कैराना के मशहूर ढाई फीट के अजीम मंसूरी डेढ़ साल से शादी के लिए थाने के चक्कर काट रहा था.
अजीम के पिता ने कहा पूरी हुई तमन्ना
अजीम मंसूरी की शादी से परिजनों में खुशी का माहौल है. अजीम मंसूरी ने अपनी शादी को लेकर स्थानीय प्रशासन मुख्यमंत्री के दरबार तक अपनी अर्जी भेजी थी. अजीम मंसूरी के अब्बू का कहना है कि वह जीते जी अपने बेटे के सर पर शादी का सेहरा देखना चाहते थे ऊपर वाले ने उनकी यह तमन्ना आज पूरी कर दी है.
ये भी पढ़ें: UP Corruption: भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का बड़ा प्रहार, भ्रष्टाचार में लिप्त सीओ का डिमोशन कर बनाया सिपाही