तीन फीट के अजीम को शादी के लिए दर्जनों लड़कियों की कॉल, कहानी जानकर सलमान खान ने भी बुलाया मुंबई
शादी ना होने से परेशान कैराना निवासी अजीम मंसूरी ने कोतवाली पहुंचकर अधिकारियों से शादी करवाने की गुहार लगाई थी. अजीम की खबर दिखाए जाने के बाद अब उनके पास दर्जनों लड़कियों के फोन आ रहे हैं.
![तीन फीट के अजीम को शादी के लिए दर्जनों लड़कियों की कॉल, कहानी जानकर सलमान खान ने भी बुलाया मुंबई Azeem Mansoori getting calls for marriage in Shamli ANN तीन फीट के अजीम को शादी के लिए दर्जनों लड़कियों की कॉल, कहानी जानकर सलमान खान ने भी बुलाया मुंबई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/15141110/AzeemMansoori.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शामली. सदर कोतवाली में पहुंचकर शादी के लिए गुहार लगाने वाले युवक अजीम मंसूरी के पास दर्जनों लड़कियों के शादी के लिए फोन आ रहे हैं. अजीम का दावा है कि अब उनके पास बॉलीवुड स्टार के भी कॉल आ रहे हैं. इसीलिए वो अब मुंबई जाने की तैयारी कर रहे हैं. शादी का सपना सच पूरा होता देख अजीम की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
दरअसल, कैराना निवासी अजीम मंसूरी ने बीते दिनों कोतवाली पहुंचकर अधिकारियों से शादी की गुहार लगाई थी. अजीम की हाइट सिर्फ 3 फीट 2 इंच है. छोटी हाइट उनकी शादी की राह में रोड़े अटकाती रही. शादी ना होने से परेशान अजीम ने इंस्पेक्टर से गुहार लगाई थी. वहीं,अंजीम मंसूरी की खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद अजीम के परिजनों के पास शादी के लिए कॉल्स आ रही हैं.
सलमान खान का भी आया कॉल! अजीम के परिजनों की मानें तो एबीपी गंगा चैनल पर खबर चलने के बाद अजीज मंसूरी की शादी पक्की होने के आसार दिख रहे हैं. वहीं, अजीज मंसूरी व उनके भाई का कहना है कि मुंबई से भी कई फिल्मी हस्तियां उन्हें मिलने के लिए बुला रही है. अजीम ने दावा किया कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी उन्हें खुद फोन किया. सलमान ने उन्हें मुंबई बुलाने की बात कही है. अजीम का कहना है कि मेरे पास सलमान खान का फोन आया था. सलमान खान ने कहा है कि मैं आपसे मिलना चाहता हूं या फिर आप मुंबई आ जाओ मिलकर बात करेंगे.
ये भी पढ़ें:
प्रयागराज में राकेश टिकैत का हुआ जोरदार स्वागत, बोले- पूंजीपतियों के दबाव में है सरकार
चीन से युद्ध की परिस्थिति में भारत की होगी पुख्ता तैयारी, महानिर्माण योजना पर चल रहा है काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)