वायरल वीडियो में Azam Khan के साथ दिखे जेल में बंद अजहर खान, DIG ने चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
रामपुर के पूर्व चेयरमैन Azhar Khan का Azam Khan के साथ एक Viral Video हुआ था. अब इस मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं.
UP News: मुरादाबाद जेल (Moradabad Jail) में बंद रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खान (Azhar Khan) को जिला जेल से पेशी पर रामपुर कोर्ट (Rampur) ले जाया गया था. अब इस मामले में एक बड़ा एक्शन हुआ है. पूर्व चेयरमैन को ले जाने वाले चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एक वायरल वीडियो (Viral Video) में अजहर खान सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के साथ खड़े हुए दिखाई दिए थे. जिसकी शिकायत रामपुर के बीजेपी (BJP) नेता आकाश सक्सेना (Akash Saxena) ने डीआईजी (DIG) रेंज शलभ माथुर से की थी.
पूरा मामला 25 जुलाई का है, जब रामपुर की जिला अदालत में सपा नेता आजम खान अपने मुकदमों की सुनवाई पर स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे थे. वही बताया जाता है कि मुरादाबाद जेल से एक मुकदमें की तारीख पर पूर्व चेयरमैन अजहर खान पहुंचे थे. उनको भी पुलिस कस्टडी में रामपुर की जिला अदालत ले जाया गया था. पूर्व चेयरमैन अजहर खान मुरादाबाद जिला जेल से पुलिस कस्टडी में रामपुर जिला अदालत ले जाए गए थे.
इन पर हुआ एक्शन
लेकिन जब आजम खान मीडिया से बात कर रहे थे तो पूर्व चेयरमैन अजहर खान भी उनके पीछे खड़े हुए दिखाई दे रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने पुलिस वालों की शिकायत डीआईजी रेंज शलभ माथुर से की. जिसके बाद पूरे मामले की जांच हुई.
जांच के बाद मुरादाबाद पुलिस लाईन के चार पुलिसवालों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया. निंलबित पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अजहर खान को मुरादाबाद जेल से रामपुर कोर्ट ले जाने में लगी थी. मुरादाबाद पुलिस लाईन के दरोगा रमेश गिरी, हैंड कांस्टेबिल महेन्द्रपाल सिपाही भगत के अलावा दो सिपाहीयों पर डीआईजी शलभ माथुर ने एक्शन लिया है.
ये भी पढ़ें-
सपा के साथ 'तलाक' के बाद नया घर ढूंढ रहे ओम प्रकाश राजभर, बसपा के बाद अब बीजेपी ने भी दिया झटका!