UP Suicide Case: मेरठ (Meerut) के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University) में खुदकुशी का मामला सामने आया है. बीटेक के छात्र का शव पंखे से लटका पाया गया. बीटेक थर्ड ईयर का छात्र प्रशांत पांडे पंडित दिन दयाल उपाध्याय हॉस्टल के कमरा नंबर 99 में रह रहा था. छात्र के फांसी का फंदा लगाकर जान देने की खबर से हड़कंप मच गया. साथी छात्रों ने सीसीएसयू प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया. उन्होंने यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट को भी बंद कर दिया.
इंजीनियर बनने का सपना चकनाचूर
शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते वक्त छात्र धरने पर बैठे गए. छात्र मृतक का शव नहीं ले जाने की जिद पर अड़े थे. काफी देर तक नाराज छात्र नहीं माने. समझाने के बाद प्रदर्शनकारी छात्रों ने शव को जाने दिया और यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट से ताला भी हटा दिया. मृतक छात्र इंजीनियर बनने का सपना लिए बनारस से सीसीएसयू बेीटेक की पढ़ाई करने आया था.
नाराज छात्रों ने सीसीएसयू प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने क्लास का बहिष्कार करने और हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. छात्र वीसी संगीता शुक्ला के रवैये से आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा कि संगीता शुक्ला खानापूर्ति कर चली गईं.
बीटेक के छात्र ने लगाया मौत को गले
बताया जाता है कि प्रशांत पांडे रात तीन दिन पहले गांव से हॉस्टल लौटा था. रात को हॉस्टल के कमरे प्रवेश करने के बाद अंदर से लॉक कर लिया. सुबह प्रशांत पांडे कमरे से बाहर नहीं निकला. छात्रों ने खूब दरवाजा खटखटाया. अंदर से आवाज नहीं आने पर वार्डन को सूचना दी गई.
पुलिस के पहुंचने पर दरवाजा तोड़ा गया. कमरे में प्रशांत पांडे का शव पंखे से झूल रहा था. मौके पर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया. छात्र की खुदकुशी पर चीफ वार्डन दिनेश कुमार ने अजीबोगरीब बयान दिया है.
सीसीएसयू में भारी पुलिस बल तैनात
प्रदर्शनकारी छात्रों ने लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, परिजनों को मुआवजा और घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर सीसीएसयू में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
छात्र के सुसाइड ने सवाल खड़े कर दिए हैं. आत्मघाती कदम उठाने का कारम घर से दूरी, दबाव, अकेलापन या सीसीएसयू प्रशासन की खामियां हैं. तस्वीर जांच के बाद साफ हो पाएगी. फिलहाल सीसीएसयू के छात्र दहशत में हैं.