लखनऊ: मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा ने 46 साल बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने उन्हें डिग्री प्रदान की. आपको बता दें कि, भजन सम्राट अनूप जलोटा 1974 में थर्ड डिवीज़न से आर्ट विषय से ग्रेजुएट हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि डिग्री प्राप्त करके मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे मैं दूसरी बार पद्मश्री से सम्मानित किया जा रहा हूं.


नहीं ले पाये थे डिग्री


इस दौरान उन्होंने बताया कि 1974 में वे ग्रेजुएट हुये थे लेकिन डिग्री नहीं ले पाये थे. जाने माने भजन गायक अनूप जलोटा ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय से एक भावनात्मक रिश्ता है. विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में प्रस्तुति देने से जो आनंद प्राप्त हुआ उसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता. जो सुख यहां है वो कहीं और नहीं है.


गौरतलब है कि, लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे किये हैं. इस दौरान विश्वविद्यालय ने अपने कई पूर्वा छात्रों को भी न्यौता दिया था.


ये भी पढ़ें.


अयोध्या: श्रद्धा भाव के साथ पंचकोसी परिक्रमा जारी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच सीसीटीवी कैमरों से निगरानी