नई दिल्ली, प्रीति अत्री। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इसी साल जनवरी में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में अंकिता के काम की काफी तारीफ भी हुई थी। जिसके बाद अंकिता के फैंस उनकी दूसरी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब फैंस का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। जी हां खबरों की माने तो अंकिता टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बागी 3' का हिस्सा बनने जा रही हैं।



ये तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि 'बागी 3' में दर्शकों को एक बार फिर श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी देखने को मिलेगी, इस फिल्म में इन दोनों सितारों के अलावा रितेश देशमुख भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।



अब सितारों की इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे का नाम भी जुड़ गया है। सूत्रो के हवाले से पता चला है कि, फिल्म के मेकर्स अंकिता लोखंडे को 'बागी 3' के लिए कास्ट कर चुके हैं। इस फिल्म में भी अंकिता एक दमदार किरदार निभाती दिखाई देंगी। इस फिल्‍म में अंकिता, श्रद्धा कपूर की बहन का किरदार निभाएंगी।



ये फिल्म टाइगर की हिट फ्रेंनचाइजी बागी का तीसरा पार्ट है। इस सीरीज की पहली फिल्म 2016 में आई थी, जिसे साबिर खान ने डायरेक्‍ट किया था। इस फिल्म में टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद फिल्म के दूसरे पार्ट को अहमद खान ने डायरेक्ट किया, जिसमें टाइगर के साथ दिशा पाटनी की जोड़ी दिखाई दी थी। अब बागी का तीसरा पार्ट आने वाला है। 'बागी 3' में एक बार फिर टाइगर और श्रद्धा रोमांस करते दिखाई देंगे। 'बागी 3' को भी अहमद खान ही डारेक्‍ट कर रहे हैं।


यह भी पढ़ेंः


क्या आप जानते हैं, अमिताभ से पहले इन सितारों को भी मिल चुका है 'दादा साहेब फालके अवार्ड'

सलमान खान को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी