Rajasthan CM: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) संपन्न होने के बाद अब सीएम की रेस को लेकर कई नामों पर चर्चा जारी है. पार्टी के कई दिग्गज सीएम की रेस में हैं. सूत्रों का दावा है कि सीएम की रेस में तिजारा (Tijara) से विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने बाबा बालकनाथ भी हैं. उन्होंने राजस्थान का 'योगी' भी कहा जाता है. 


दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव में जब सीएम योगा आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार शुरू किया था तो उन्होंने बाबा बालकनाथ की सीट से अभियान शुरू किया. इसके बाद बाबा बालकनाथ की खूब चर्चा हुई और दोनों का खास कनेक्शन भी सामने आया. अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट से विधायक बने बाबा बालकनाथ और सीएम योगी दोनों नाथ संप्रदाय से आते हैं. 


इतना ही नहीं सीएम योगी की तरह बाबा बालकनाथ भी भगवा कपड़ा पहनते हैं. राजस्थान में हुए कुछ सर्वे के आधार पर सीएम फेस के लिए बाबा बालकनाथ को पसंद बताया गया है. हालांकि इससे पहले बाबा बालकनाथ अलवर लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस चुनाव में उन्हें पार्टी ने विधानसभा का टिकट अलवर की ही तिजारा सीट से दिया था.


इमरान खान को हराकर जीता चुनाव
विधानसभा चुनाव में तिजारा सीट पर बाबा बालकनाथ ने 6,173 वोट के अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को हराया है. कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यक कार्ड खेलते हुए इमरान खान को टिकट दिया था. इस सीट पर मुस्लिम और यादव वोटर्स की बड़ी तादाद है, इस वजह से कांग्रेस की हार की वजह बसपा को भी माना जा रहा है.


बता दें कि विधानसभा चुनाव में पहले बसपा ने इमरान खान को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन बाद में इमरान खान कांग्रेस में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें तिजारा से अपना प्रत्याशी बनाया था. उन्हें चुनाव में कुल 1,04,036 वोट हासिल किए और बाबा बालकनाथ को 1,10,209 वोट मिले.