एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: Poll of Polls)
Kanpur Ganga Mela 2022: कानपुर के गंगा मेला में दिखा बुलडोजर का जलवा, रंगों में सराबोर दिखे आम और खास लोग
Kanpur Ganga Mela 2022: कानपुर में आज गंगा मेला की धूम देखने को मिल रही है. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उमड़े और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया. इस मौके पर कई आला अधिकारी भी दिखाई दिए.
Kanpur Ganga Mela 2022: कानपुर महानगर में आज गंगा मेला की धूम देखने को मिल रही है. हटिया इलाके के रज्जन बाबू पार्क से जुड़े गौरवशाली इतिहास को आज बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन आम और खास लोग रंगों में डूब जाते हैं. लेकिन इस बार इस ऐतिहासिक मेले में बाबा का बुल्डोजर सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र रहा. ऊंट और भैंसा गाड़ी के बीच बुलडोजर सबसे आगे चलता हुआ दिखाई दिया.
बड़े अधिकारी और राजनेता भी हुए शामिल
कानपुर के हटिया गंगा मेला के अवसर पर राजनेताओं के साथ साथ डीएम और पुलिस कमिश्नर भी यहां मौजूद रहे. डीएम नेहा शर्मा और सीपी विजय सिंह मीना भी हटिया के रज्जन बाबू पार्क पहुंचे और परंपरागत गंगा मेला की शुरुआत की. इस मौके पर हटिया होली मेला समिति के लोगों ने उनको अबीर गुलाल लगाकर गंगा मेला की शुभकामनाएं दीं. जिसके बाद यहां तिरंगा फहरा गया और फिर एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर इसकी विधिवत शुरुआत की गई.
गंगा मेला में भी दिखी बुलडोजर की धूम
कानपुर में आज गंगा मेला की 81 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है लेकिन इस बार गंगा मेला में भी बुल्डोजर खास आकर्षण रहा. जिस तरह यूपी में योगी सरकार का बुलडोजर गरज रहा है, उसी तर्ज पर गंगा मेला के इतिहास में भी बाबा का बुल्डोजर केसरिया रंग में होली खेलने का संदेश देता हुआ दिखाई दिया. गंगा मेला अक्सर जिन गलियों और रास्तों से होकर गुजरता है उसमें भैंसा गाड़ी और लोडर में रंगों के ड्रम भरकर रखे जाते हैं. लेकिन इस बार सबसे आगे बुलडोजर को रखा गया. होली के मतवाले मूलगंज, मेस्टन रोड, जनरलगंज के रास्ते बिरहाना रोड इलाकों से होते हुए गुजरे
रंगों में जमकर झूमे सपा विधायक
गंगा मेला को लेकर आम आदमी ही नहीं बल्कि खास लोग भी उत्साह और उमंग में है. आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई भी गंगा मेला की मस्ती में मस्त दिखे. क्षेत्र की जनता के साथ जनरल गंज मूलगंज की गलियों में गंगा मेला की यात्रा के साथ कदम से कदम बढ़ाते हुए आगे चले. इस दौरान उन्होंने सभी कानपुरवासियों को गंगा मेला की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
युवाओं में दिखा खास उत्साह
गंगा मेला को लेकर बुजुर्ग, बच्चों और युवाओं में हर साल ऐसा ही उत्साह देखने को मिलता है. कानपुर के झंडे वाली गली में युवाओं की एक टोली से हमारी मुलाकात हुई. युवाओं की टोली ने कहा कि गंगा मेला अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत और अपनी बात मनवाने की सफलता का प्रतीक है. ऐसे में उनके दादा पिता और अब वो इस परंपरा को जीते आ रहे हैं. उनकी आने वाली पीढ़ी भी गंगा मेला को ऐसे ही उत्साह और उमंग के साथ मनाएगी.
गंगा मेला को लेकर बुजुर्ग, बच्चों और युवाओं में हर साल ऐसा ही उत्साह देखने को मिलता है. कानपुर के झंडे वाली गली में युवाओं की एक टोली से हमारी मुलाकात हुई. युवाओं की टोली ने कहा कि गंगा मेला अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत और अपनी बात मनवाने की सफलता का प्रतीक है. ऐसे में उनके दादा पिता और अब वो इस परंपरा को जीते आ रहे हैं. उनकी आने वाली पीढ़ी भी गंगा मेला को ऐसे ही उत्साह और उमंग के साथ मनाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
शिक्षा
Blog
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Hockey
Advertisement