Rahul Gandhi News: योगी गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी को गुजरात की एक अदालत द्वारा ‘‘मोदी उपनाम’’ संबंधी टिप्पणी से जुड़े मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाई थी. उन्हें इस मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा (Lok Sabha) से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बाद अब योग गुरु बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया आई है.
योग गुरु ने कहा, "विपक्ष को सबल बनना पड़ेगा. राहुल गांधी सुबह उठकर योग करें. कपालभाति और अनुलोम विलोम करें. जो योगासन करेगा उसका सिंहासन बड़ा मजबूत करता है. बोलिए कि रोज उठकर योगासन करेंगे और अनुलोमविलोम करते रहें. विपक्षियों को पता ही नहीं लग रहा है कि किधर जाएं और क्या करें. योगम् शरणम् गच्छामि. भगवान बुद्ध ने कहा था कि बुद्धम् शरणम् गच्छामि. वो सबको साथ में लेकर चलें."
विपक्ष को दी सलाह
बाबा रामदेव ने कहा, "विपक्ष मजबूत होगा तो लोकतंत्र मजबूत होगा. इसलिए सभी के प्रति सदभावना रखें. सारा देश हमारा स्वस्थ हो और सुखी हो, समृद्ध हो. पक्ष हो या विपक्ष हो, हिंदू हो, मुसलमान हो, सिख हो या ईसाई हो, सारा हिंदुस्तान, सारे पंथ, सारे मजहब, सारी जातियां या वर्ग-समुदाय और सारा विश्व सुखी हो. ये एक सन्यासी का संकल्प है. यही सन्यासी की साधना है. हम जरूर भारत की एकता और अखंडता सबको साथ में लेकर चलेंगे."
बता दें कि राहुल गांधी ने यह टिप्पणी कथित तौर पर अप्रैल 2019 में कोलार में आई थी. वहीं कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी को लोकसभा से 'अयोग्य' ठहराये जाने के खिलाफ मंगलवार को लाल किले से पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित टाउन हॉल तक विरोध मार्च निकालने की घोषणा की. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस सांसद शाम सात बजे लाल किले से शुरू होने वाले 'लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च' में हिस्सा लेंगे.