वैक्सीन पर बोले रामदेव
कोरोना वैक्सीन बनाए जाने का दावा किए जाने पर बाबा रामदेव ने कहा है कि जो भी दुनिया में वैक्सीन बनेगी पहले तो उसका असर कितने दिन रहेगा. ये कह पाना मुश्किल है. जो वैक्सीन बन रही है वो व्यक्ति की इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए बन रही है. रामदेव ने कहा, "अभी एक-दो साल यह कोई नहीं कहा जा सकता कि यह कोरोना की वैक्सीन है. अगर कोई एलोपैथ में ऐसी वैक्सीन बनाता है और इस बात का दावा करता है कि यह जीवन भर व्यक्ति की इम्यूनिटी बढ़ा देगी तो यह धोखा है."
"कोरोनिल का रिजल्ट अच्छा"
रामदेव ने दावा किया कि कोरोनिल का रिजल्ट काफी अच्छा है. उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल करने से कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है. साथ ही उसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.
ये भी पढ़ें:
Independence Day: सीएम योगी ने विधानसभा में फहराया तिरंगा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
यूपी: 15 अगस्त के दिन प्रदेश में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन-बस अड्डों पर सघन चेकिंग अभियान