UP News: कवि कुमार विश्वास अपने बयानों के जरिए आए दिन चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों उन्होंने कई बड़े फिल्म स्टार्स पर बिना नाम लिए तंज कसा था. तब उनके बयान काफी चर्चा में रहे थे. इस दौरान उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव पर भी बिना नाम लिए जुबानी हमला बोला था. तब उन्होंने उनके नमक का जिक्र करते हुए तीखा तंज कसा था. अब कुमार विश्वास के बयान पर बाबा रामदेव ने पलटवार किया है.
बाबा रामदेव ने कुमार विश्वास के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'कवि हैं... जब तक ऐसे दो-चार बातें छौंकेंगे नहीं तो उनका धंधा कैसे चलेगा? कुछ कॉमेडी, कविता करने वालों और न्यूज चैनलों का हमेसा भला होता है तो धन्यवाद.' ये बयान बाबा रामदेव ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में दिया है.
दरअसल, इससे पहले कवि कुमार विश्वास ने अपने बयान में बाबा रामदेव पर कहा था, 'वो अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं कि आप नहीं खरीदो तो सनातन धर्म से उसी दिन इस्तीफा. पैकेट पर लिखा था- 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला हुआ नमक. नीचे कॉर्नर में लिखा था- एक्सपायरी डेट सात फरवरी.'
बस्ती: बंद पड़े स्कूल में जला हुआ मिला प्रबंधक का शव! गावों वालों के उड़े होश
क्या बोले योग गुरु
टीवी 9 के साथ बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि इनके पिता जब घर पर आते हैं तो इनको जुतियाते हैं कि तू बाबा के बारे में उल्टा बोलना छोड़ दो. कुमार विश्वास की मां भी मेरी भक्त हैं और उनके पिता भी मेरे भक्त हैं. जब वो दोनों मेरे सामने आते हैं तो दोनों हाथ जोड़कर आते हैं.
इसी इंटरव्यू के दौरान जब बाबा रामदेव से कुमार विश्वास के इस बयान पर नाराजगी से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह नाराज नहीं हैं. जो नाराज होते हैं वो महाराज नहीं होते हैं. बता दें कि कुमार विश्वास अक्सर बाबा रामदेव पर कार्यक्रमों में टिप्पणी करते रहे हैं.