Baba Ramdev: बाबा रामदेव बोले- 'यूनिफॉर्म सिविल कोड और जनसंख्या नियंत्रण कानून आना बाकी', बताया कब तक होगा ये काम
समान नागरिक संहिता लागू (Uniform Civil Code) करने और जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) को लेकर योग गुरू स्वामी रामदेव (Ramdev) ने बड़ा बयान दिया है.
UP News: योग गुरू स्वामी रामदेव (Ramdev) ने कहा कि राम मंदिर का लोकार्पण अगले वर्ष जनवरी में हो जाएगा और जम्मू कश्मीर से धारा 370 भी समाप्त हो गई है. हांलांकि, उन्होंने कहा की अभी दो बड़े काम होने बाकी है. इस दौरान बयान देते हुए उन्होंने उम्मीद जताई की ये दोनों काम भी 2024 तक पूरे हो जाएंगे.
भव्य संन्यास दीक्षा कार्यक्रम का उदघाटन् करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि अभी दो बड़े काम होने बाकी हैं, पहला काम- समान नागरिक संहिता लागू करना और दूसरा काम- जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना. ये दोनों काम भी अगले साल 2024 तक हो जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन चार वेदों के महापारायण यज्ञ की पूर्णाहूति के साथ रामराज्य की प्रतिष्ठा, हिन्दू राष्ट्र का गौरव और सनातन धर्म को युगधर्म और विश्वधर्म के रूप में प्रतिष्ठापित करने के लिए ये नव-संन्यासी हमारे पूर्वज ऋषि-मुनियों की संन्यास परंपरा में दीक्षित होंगे.
क्या बोले योगी गुरु?
स्वामी रामदेव ने कहा, 'ये वैराग्यवान विद्वान व विदुषी भाई-बहन अष्टाध्यायी, व्याकरण, वेद, वेदांग, उपनिषद में निष्णात होकर योगधर्म, ऋषिधर्म, वेदधर्म, सनातन धर्म की वैश्विक प्रतिष्ठा के लिए संकल्पित होंगे. इससे भारतीय सनातन संस्कृति के संरक्षण के अभियान को ऊर्जा मिलेगी.' पतंजलि योगपीठ में स्त्री-पुरुष, जाति, मत, पंथ, धर्म, संप्रदाय की संकीर्णताओं का कोई भेद नहीं है और यहां से संन्यास दीक्षा में दीक्षित होकर सभी भाई—बहन सनातन धर्म की पताका पूरे विश्व में फहरायेंगे.
भव्य संन्यास दीक्षा कार्यक्रम का उदघाटन् बुधवार को हुआ है. दस दिवसीय इस कार्यक्रम में देश के शीर्ष संतों के अलावा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की संभावना है. इस कार्यक्रम में रामनवमी के दिन 100 लोगों को संन्यास की दीक्षा दी जाएगी. बता दें कि पतंजलि योग पीठ में बुधवार को नव संवत्सर चैत्र नवरात्रि के पर्व पर भव्य संन्यास दीक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया है.