Baba Siddique Shot Dead: मुंबई में NCP (अजीत गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब इस हत्याकांड में यूपी कनेक्शन सामने आया है. इस हत्याकांड के बाद जिन शार्प शूटर धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है, यह दोनों शार्प शूटर उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के गंडारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि धर्मराज और शिवकुमार दोनों काफी सालों से मुंबई और पुणे में रहते थे लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में यह कब और कैसे आए इसकी जानकारी किसी को नहीं है. 


इस हत्याकांड में शामिल धर्मराज कश्यप की मां कुसुमा ने बताया कि वह बहराइच जिले के गंडारा गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि, धर्मराज कश्यप उनका बेटा है. उन्होंने इस हत्याकांड पर अनभिज्ञता जताई और कहा कि, जब पुलिस आई तब उनको इस बात की जानकारी हुई है. बताया कि उनका बेटा दो महीने से मुंबई में रहता है, वह मुबंई नहीं बल्कि कबाड़ के कारोबार के लिए पुणे गया था. बताया कि उनके पांच लड़के हैं और धर्मराज कश्यप उनका सबसे छोटा बेटा है.




हत्याकांड पर आरोपियों की मां ने क्या कहा? 
वहीं इस हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा की मां सुमन ने बताया कि, शिवकुमार उर्फ शिवा उनका बेटा है. सुमन से जब हत्याकांड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, हमें इस हत्याकांड की जानकारी नहीं थी, हमें इस बारे सुबह जानकारी हुई है. बताया कि, उनका बेटा ऐसा नहीं था. वह पुणे में रहकर भंगार का काम करता था. उन्होंने बताया कि उसका कभी किसी से विवाद नहीं हुआ है.


वहीं इस मामले को लेकर गंडारा गांव के प्रधान पति मोहम्मद हसनैन जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और क्राइम ब्रांच इस हत्याकांड की जांच कर रही है, जो आरोपी होगा सामने आ जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि धर्मराज दो महीने पहले गया था और शिवा सात-आठ महीने पहले गया था. फोन से इन लोगों की बहुत कम बातें होती थी. जब उनसे पूछा कि क्या वे लोग ऐसा कर सकते हैं तो उन्होंने कहा कि कुछ कह नहीं सकते हैं या हो सकता है कि वह साजिश का शिकार हो गए हों.


ये भी पढे़ं: ड्राइवर की झपकी से खाई में गिरी कार, शादी से लौट रहे मां-बेटे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत