Babar Entry in UP Election: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में पहले जिन्ना की एंट्री हुई फिर अब बाबर की एंट्री हुई है. भारतीय जनता पार्टी जहां जिन्ना का विरोध करती हुई आई है वहीं समाजवादी पार्टी जिन्ना के पक्ष में खड़ी दिखाई दी. लेकिन उससे एक कदम आगे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम निकली जो अब बाबर को चुनावों में ले आई है. अलीगढ़ में ए आई एम आई एम के जिलाध्यक्ष गुफरान नूर तो बाबर के पक्ष में एक के बाद एक बयान दे रहे हैं.


दलित मुस्लिम साथ चलेगा, बाबर जैसा राज चलेगा
आज जमालपुर क्षेत्र में ए आई एम आई एम की हुई एक सभा में जिलाध्यक्ष गुफरान नूर लोगों से नारा लगवा रहे हैं "दलित मुस्लिम साथ चलेगा, बाबर जैसा राज चलेगा" यह नारा लगवाने के बाद गुफरान नूर सभा को संबोधित करते हैं. गुफरान का यह वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गुफरान नूर से जब इस मामले में बात की गई तो उसने कहा कि नारा लगा था कोई गलत नहीं था. बाबर जैसा शासन होना चाहिए. जैसे जैसे हालात चल रहे हैं एक समुदाय को काटने की बात धर्म संसद में की जा रही है. दलितों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. उसी को लेकर हम लोग एक नुक्कड़ सभा थी जो बोल रहे थे कि अगर दलित और मुस्लिम मिल जाए तो हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री अपना बन जाए तो फिर यह दबे कुचले लोग हैं इन पर अत्याचार नहीं होगा. इस पर हमने 1 मीटिंग की थी और दलित भी हमारे साथ हैं मुसलमान भी साथ हैं और इंशा अल्लाह वह दिन दूर नहीं जिस दिन नही होगा ये. इंशाल्लाह एक दिन आएगा इंसाफ होगा संविधान के दायरे में इंसाफ होगा और बाबर जैसा राज होगा.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: सिख समुदाय के खिलाफ फर्जी वीडियो वायरल करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने मामला किया गया दर्ज


UP Chunav 2022: बिजली बिल में 50% प्रतिशत छूट मिलने पर किसानों में दौड़ी खुशी की लहर, कहा- फिर बनेगी योगी सरकार