बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में जल्दी ही पीएचडी प्रवेश-परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी. पीएचडी प्रवेश परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जिसमें आवेदन आरंभ होने से लेकर प्रवेश परीक्षा आयोजित होने तक की पूरी जानकारी जल्द ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
सूत्रों की मानें तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 मार्च के पहले-पहले कराया जा सकता है. हालांकि अभी इस बारे में यूनवर्सिटी ने कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है.
जल्द जारी होगा पूरा कार्यक्रम –
बीबीएयू लखनऊ में जल्द ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तारीख घोषित की जाएगी. इसके साथ ही इस परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया की भी जल्द ही शुरुआत होगी. प्रवेश परीक्षा कब से आयोजित होनी है और इसके लिए आवेदन कब से किये जा सकते हैं ये सारी सूचनाएं कुलपति से आज्ञा लेकर जल्द ही प्रेषित की जाएंगी. फिलहाल पीएचडी प्रवेश परीक्षा की संभावित तारीख 10 मार्च बतायी जा रही है.
आधिकारिक वेबसाइट पर करें चेक –
पीएचडी प्रवेश परीक्षा या किसी भी अन्य विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. ऐसा करने के लिए बीबीएयू की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bbau.ac.in
चाहे किसी भी परीक्षा की आयोजन की तारीख हो या फॉर्म भरने का तरीका, केवल ऑफीशियल वेबसाइट पर दी सूचनाओं पर ही भरोसा करें. किसी भी और माध्यमों से मिलने वाली सूचनाओं पर तब तक भरोसा न करें जब तक उसे आधिकारिक वेबसाइट से क्रॉस चेक न कर लें.
यह भी पढ़ें: