UP Women's Commission: उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा की बबीता चौहान को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया है. उनके अलावा अपर्णा यादव और चारू चौधरी को राज्य महिला आयोग का उपाध्‍यक्ष मनोनीत किया गया है. यूपी सरकार द्वारा दी गई इस बड़ी जिम्मेदारी पर बबीता चौहान ने खुशी जताई है. वहीं उन्होंने इसके लिए उन्होंने अपनी भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वो पूरी मेहनत के साथ काम करेंगी. 


राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को यूपी महिला आयोग की अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके बाद अब बबीता चौहान का नाम भी चर्चा में आ गया है. बबीता चौहान आगरा के हरिपर्वत की प्रोफेसर कालोनी की रहने वाली हैं. वो पहले भी भारतीय जनता पार्टी में कई अहम पदों की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं. इससे पहले बबीता चौहान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई की उपाध्‍यक्ष हैं. 


बबीता चौहान ने संगठन को कहा धन्यवाद
बबीता चौहान ने खुद का राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी, उन्होंने इसके लिए बीजेपी संगठन का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी ने मुझपर इतना भरोसा जताया है और मुझे संगठन में इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है, मैं इसके लिए बहुत आभार व्यक्त करती हूं. 



उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य महिला आयोग में अहम ज़िम्मेदारी दी गई है. अब उनका पूरा फोकस महिलाओं पर ही रहेगा. ताकि उनके समस्याओं पर काम कर सकें. उन्होंने कहा कि वो अपना जो भी बेस्ट वो महिला आयोग को देने की कोशिश करेंगी. 


बता दें कि यूपी सरकार ने राज्य महिला आयोग में बबीता चौहान को अध्यक्ष बनाया है उनके साथ अपर्णा यादव और चारू चौधरी को उपाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी गई है. अपर्णा यादव, समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू  हैं और चारु चौधरी गोरखपुर की पूर्व महापौर अंजू चौधरी की पुत्रवधू हैं. अंजू चौधरी भी उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्‍यक्ष रह चुकी हैं. 


अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं और विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गयी थीं. जिसके बाद से ही उन्हें भाजपा में कोई बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा की जा रही थी. 


BJP के साथी बना रहे दूरी? सुभासपा के बाद RLD ने भी कर दिया ऐलान