UP Election 2022: AIMIM से नामांकन करने के बाद भावुक हुए बबलू सिंह राठौर,जानें- क्या कहा?
UP Elections: बहुजन समाज पार्टी का टिकट करने के बाद बबलू सिंह राठौर गोल्डी ने संयुक्त राष्टीय मोर्चा पार्टी से नामांकन किया.
UP Assembly Election 2022: बहुजन समाज पार्टी का टिकट करने के बाद बबलू सिंह राठौर गोल्डी ने संयुक्त राष्टीय मोर्चा पार्टी से नामांकन किया. वे एआईएमआईएम के चुनाव चिन्ह पतंग से चुनाव लड़ेंगे. नामांकन के बाद बबलू सिंह राठौर गोल्डी भावुक हो गए. फिरोजाबाद विधानसभा सीट पर किसकी फतेह होगी कहना बहुत मुश्किल है. क्योंकि अगर समीकरण की बात करें तो समीकरण दिन पर दिन बदल रहे हैं. मुस्लिमों की पार्टी कहीं जाने वाली एआईएमआईएम के गठबंधन से अब बहुजन समाज पार्टी से टिकट कटने वाले प्रत्याशी बबलू सिंह राठौर गोल्डी पतंग के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे और आज उन्होंने नामांकन कर दिया है.
नामांकन करने के बाद प्रत्याशी बबलू सिंह राठौर गोल्डी जब मीडिया से मिले तो उन्होंने बताया कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्रीय मोर्चा की ओर से नामांकन किया है और उनका चुनाव चिन्ह पतंग है, जिसमें कई पार्टियों संगठित हैं. बाबू सिंह कुशवाह की जन अधिकार पार्टी, असदुद्दीन ओवेसी की पार्टी एआईएमआईएम, वामन मेश्राम की पार्टी बहुजन मुक्ति पार्टी ओर राष्टीय भागदारी पार्टी, इन पार्टियों का गठबंधन है और मैं चुनाव लड़ रहा हूं.
बबलू सिंह राठौर गोल्डी हुए भावुक
भावुक होते हुए बबलू सिंह राठौर गोल्डी ने कहा कि भले ही कुछ दलालों की वजह से मुझे बहुजन समाज पार्टी से टिकट नहीं मिला लेकिन मैंने 20 साल पार्टी की सेवा की है और जाटव समाज का मुझे हमेशा सहयोग मिला है. इस बार भी जाटव समाज मेरे साथ है और मुझे पूरा सहयोग कर रहा है. रो-रोकर बबलू सिंह राठौर बोले कि बहुजन समाज पार्टी सिर्फ मेरी पार्टी ही नहीं थी, मेरा परिवार था. मेरे साथ धोखा हुआ और मेरा टिकट कटा. लेकिन आज भी मुझे बहुत लोग प्यार करते हैं और उनका मुझे पूरा सहयोग मिल रहा है क्योंकि वह मेरे परिवार के सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें:-