एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी में 'लंगूर' का हुआ अंतिम संस्कार, ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई शवयात्रा, हुई फूलों की बरसात
Auraiya News: औरैया में करंट की चपेट में आने से एक लंगूर की मौत हो गई, जिसके बाद समाजसेवियों ने मिलकर उसका अंतिम संस्कार किया. इस दौरान ढोल नगाड़े के साथ लंगूर की शवयात्रा भी निकाली गई.
Auraiya News: यूपी के औरैया में जानवरों के प्रति संवेदना और मानवता की एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली जब एक लंगूर की मौत हो जाने के बाद आसपास के लोगों ने पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया. यहां के फफूंद कस्बा में एक लंगूर की मौत करंट लगने से हो गई थी जिसके बाद लोगों ने पूरे रीति-रिवाजों और ढोल नगाड़े के साथ उसका अंतिम संस्कार किया.
औरैया से आई इस तस्वीर ने जीता दिल
औरैया से आई इस तस्वीर ने हर किसी का दिल जीत लिया. करंट की चपेट में आने से इस लंगूर की मौत हो गई थी. जिसके बाद समाजसेवियों और व्यापारियों ने दो मिनट का मौन व्रत रखा. इसके बाद उन्होंने पूरे सम्मान के साथ लंगूर के शव को ठेला गाड़ी पर रखा और उसकी शवयात्रा निकाली. इस दौरान जगह-जगह पर लोगों ने फूलों की बरसात भी की. लोगों ने फफूंद कस्बे के टोला बाजार से होकर अंतिम संस्कार स्थल तक लेकर गए. इस शव यात्रा में ढोल नगाड़े भी दिखाई दिए.
रीति रिवाजों से किया लंगूर का अंतिम संस्कार
समाज सेवियों ने इस लंगूर को पूरी विधि विधान और रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया. इसमें शामिल लोगों ने कहा कि मंगलवार को भगवान हनुमान जी का दिन होता है. इस दिन बंदर की मौत होने पर उन्होंने ऐसा किया. मनुष्य हो या जीव-जंतु, पेड़-पौधे, सभी प्रकृति की धरोहर है. हिन्दू युवा मोर्चा संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण मिश्रा ने स्थानीय लोगों की मदद से यात्रा निकाली गई.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion