बाबरी विध्वंस केस: समाजवादी पार्टी से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले- प्री प्लान था, इंसाफ नहीं मिला
शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि पूरा मामला पहले से प्लान किया गया था. लोगों ने प्री प्लान तरीके से ढांचे को तोड़ा था. इस मामले में इंसाफ नहीं मिला है.
![बाबरी विध्वंस केस: समाजवादी पार्टी से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले- प्री प्लान था, इंसाफ नहीं मिला Babri demolition case: Samajwadi Party MP Shafeeq ur rehman barq said- justice not received बाबरी विध्वंस केस: समाजवादी पार्टी से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले- प्री प्लान था, इंसाफ नहीं मिला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/30183436/berq.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Babri Masjid Demolition Case: बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. इसे लेकर समाजवादी पार्टी से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने इंसाफ नहीं मिलने की बात कही है.
शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि पूरा मामला पहले से प्लान किया गया था. लोगों ने प्री प्लान तरीके से ढांचे को तोड़ा था. इस मामले में इंसाफ नहीं मिला है.
बता दें कि बाबरी विध्वंस मामले में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, सतीश प्रधान, महंत गोपालदास और उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. जज एसके यादव ने कहा है कि विवादित ढांचा गिराने की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी. ये घटना अचानक हुई थी.
ये 32 बरी हुए
लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती , महंत नृत्य गोपाल दास, साध्वी ऋतम्भरा, चम्पत राय, विनय कटियार, राम विलास वेदांती, महंत धरम दास, पवन पांडेय, ब्रज भूषण शरण सिंह, साक्षी महाराज,सतीश प्रधान, आरएन श्रीवास्तव, तत्कालीन डीएम, जय भगवान गोयल, रामचंद्र खत्री , सुधीर कक्कड़, अमरनाथ गोयल, संतोष दुबे, प्रकाश शर्मा, जयभान सिंह पवैया, धर्मेंद्र सिंह गुर्जर, लल्लू सिंह, वर्तमान सांसद, ओम प्रकाश पांडेय, विनय कुमार राय, कमलेश त्रिपाठी, गांधी यादव, विजय बहादुर सिंह, नवीन शुक्ला, आचार्य धर्मेंद्र, रामजी गुप्ता.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)