Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही हैं. भगवान रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद होंगे. प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने के लिए लोगों को निमंत्रण पत्र भी भेजा जा रहा है. कई लोग ऐसे हैं जिनको निमंत्रण पत्र मिल चुका है और कई लोगों को अभी निमंत्रण पत्र नहीं मिला है. ऐसे में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की इच्छा जताई है.
इकबाल अंसारी ने कहा कि मंदिर मस्जिद का जो फैसला था वह सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से हो गया और मंदिर बन करके पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं और देश-विदेश के लोग भी आ रहे हैं. हमारी भी इच्छा है कि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री से मुलाकात कर कुछ अपनी बातें व्यक्त करें. हमारी तमन्ना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमारी मुलाकात हो क्योंकि हमने शुरू से हिंदू और मुस्लिम का भाईचारा हमेशा बनाए रखा.
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार ने जताई ये इच्छा
उन्होंने कहा कि इसलिए हम भी चाहते हैं कि हमारे देश के जितने भी लोग आ रहे हैं उनके साथ हम भी रहें. हमें प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र नहीं मिला है. अयोध्या के वासी होने के नाते हमें भी निमंत्रण मिलने की उम्मीद है. हम भी समारोह में शामिल होना चाहते हैं.
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी, 2024 को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर देश के 4000 संत-महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा समाज का हर क्षेत्र खेल जगत, कला जगत, कवि, लेखक, साहित्यकार, अनुसूचित जाति जनजाति घुमंतू जाति सेवा निवृत सेना और पुलिस के अधिकारी भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-
PM Modi In Varanasi: पीएम मोदी ने एंबुलेंस देख रुकवाया अपना काफिला, वीडियो आया सामने