Milkipur Bypoll Election 2025: बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. इकबाल अंसारी मिल्कीपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सरकार के समर्थन में दुआ मांग रहे हैं. 


इकबाल अंसारी ने बाकायदा इस्लामी पूजा पद्धति के अनुसार नमाज पढ़ी और नमाज पढ़ने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में मिल्कीपुर के उपचुनाव में बीजेपी के जीत की दुआ मांगी है. इकबाल अंसारी ने दावा किया कि अयोध्या धर्म नगरी है, अयोध्या में विकास हुआ है, लोगों को रोजगार मिला है. 


 इकबाल अंसारी ने कहा, "धर्म नगरी अयोध्या की खूबसूरती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से है. सीएम योगी और पीएम मोदी ने अयोध्या के लिए जो काम किया है, वह बहुत ही अच्छा है." उन्होंने कहा, "राम भक्त अयोध्या आ रहे हैं. दर्शन पूजन कर रहे हैं और अयोध्या का आनंद भी ले रहे हैं." उनका कहना है कि अयोध्या एक धर्म नगरी है और योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यहां काफी विकास किया है.


सीएम योगी के समर्थन में अपील
बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने लोगों से अपील की है कि लोग मिल्कीपुर उपचुनाव में सीएम योगी का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि हमने दुआ मांगी है कि सीएम योगी की जीत हो. इकबाल ने कहा, "मिल्कीपुर के हिंदू और मुसलमान सीएम योगी के साथ रहें."


इकबाल अंसारी ने कहा, "अयोध्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सजाया और संवारा है." ऐसे में उन्होंने मिल्कीपुर के लोगों से अपील की कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समर्थन दें और उन्हें वोट दें, ताकि मिल्कीपुर को भी अयोध्या जैसा विकास मिल सके.


'सीएम से अयोध्या की खूबसूरती'
इकबाल अंसारी का कहना है कि धर्म नगरी अयोध्या में योगी सरकार ने काफी विकास किया है, जिससे लोगों को रोजगार भी मिला है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में विकास की वजह से रोजगार भी है. इकबाल ने कहा, "अयोध्या की खूबसूरती सीएम योगी से है. अयोध्या में जो भी काम हुआ है वह बेहतर है. सभी लोग इसको देख रहे हैं. लोग श्रद्धा के साथ अयोध्या आ रहे हैं और घूम रहे हैं."


इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में पार्क भी है, कुंड भी है और सड़के भी हैं. अयोध्या में बीजेपी भले ही हारी हो, लेकिन मिल्कीपुर में लोग सीएम योगी का ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि मिल्कीपुर के मुसलमान और हिंदू सब सीएम योगी के साथ में रहें. लोग अयोध्या को देखें किस तरह से सीएम योगी ने अयोध्या को सजाया और संवारा है. 


ये भी पढ़ें: अमित शाह के महाकुंभ में स्नान पर सपा विधायक का तंज, कहा- 'गंगा का पानी देखना पड़ेगा'