UP News: यूपी के पीलीभीत में निजी अस्पताल में लापरवाही के चलते डिलीवरी के दौरान घर में ही शिशु की मौत का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर  परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया तो मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने पीड़ित पक्ष को थाने ले जाकर पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शहर के नामचीन कुसुम हॉस्पिटल की है.


क्या है पूरा मामला
दरअसल थाना कोतवाली क्षेत्र ग्राम निवासी सिरसा अवनीश अपनी पत्नी राम बेटी को बीते गुरुवार को शहर के नामचीन निजी कुसुम हॉस्पिटल में प्रसव कराने के लिए लाया था. उसी दौरान डिलीवरी के समय डॉक्टर की लापरवाही के चलते गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया.


हॉस्पिटल में हंगामा देख अस्पताल संचालक डॉक्टर ने पुलिस बुला ली और पीड़ित परिजन पर आरोप लगाते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया वहीं पुलिस डॉक्टर से पूछताछ कर पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है. वही शिशु की मौत के बाद हॉस्पिटल की संचालक डॉ कुसुम चौधरी अपनी सफाई देते हुए पीड़ित पर ही तमाम आरोप लगा रही हैं. जिसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग भी सचेत हो गया है और मामले की कार्रवाई में जुट गया.


मामले की जांच में जुटी पुलिस
सवाल यह है की जिले में आए दिन निजी हॉस्पिटलों में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. वहीं बीएएमएस डॉक्टर इस तरह से निजी हॉस्पिटलों में डिलीवरी करा रहे हैं और अनट्रेंड स्टॉफ के भरोसे पूरे अस्पताल को संचालित कर रहे हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. फिलहाल पूरे मामले को लेकर सीएमओ ने जांच टीम गठित कर ऐसे अस्पतालों पर चेकिंग कर कार्रवाई की बात कही है. अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में मानक के विरुद्ध चल रहे अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग का चाबुक किस तरह से चलता है. इस मामले पर सीएमओ आलोक शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये प्रकरण समाचार पत्रों द्वारा ही मेरे संज्ञान में आया है. इसमें मैं अपने एसीएमओ को भेजकर जांच करा लूंगा और जो भी सत्य होगा वो सबके सामने आ जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Ankita Bhandari Murder Case: ‘हिमालय की गोद में बने ऐसे रिजॉर्ट अंकिता जैसी बच्चियों के लिए खतरा’, हरीश रावत का बड़ा बयान


Aligarh News: भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर सुर्खियों में आईं रूबी आसिफ खान का बनाया फेक ट्विटर अकाउंट, केस दर्ज