देहरादून: उत्तराखंड में देखा जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद से अक्सर जंगली जानवर रिहायशी इलाकों का रुख करने लगे हैं. सोमवार को ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में, जहां एक हाथी और उसका तीन साल का बच्चा रिहायशी इलाके में आ गया और रेल ट्रैक को पार करते समय अचानक ट्रेन के आ जाने से हाथी को जोरदार टक्कर लगी, जिसमें उसके तीन साल के बच्चे मौत हो गयी.


जंगलों से होकर गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर अक्सर हाथी आ जाया करते हैं और कई बार उनकी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो जाती है. लेकिन रिहायशी इलाके से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर ऐसी घटना कम ही सामने आई है.


टक्कर के बाद गड्ढे में गिरा हाथी का बच्चा


राजधानी देहरादून के डोईवाला में हाथी की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया. सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे रेलवे ट्रैक पर 3 साल के हाथी के बच्चे की ट्रेन की टक्कर से मौके पर मौत हो गई. मामला नकरौंदा गुलरघाटी जीरो प्वाइंट का है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाथी का बच्चा पास में बने 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. स्थानीय लोगों की सूचना देते ही घटनास्थल पर वन विभाग की टीम पहुंची. टीम ने हाथी के बच्चे का शव निकाला.


देहरादून के प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान बताया कि हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम चल रहा है जिससे मृत्यु का कारण और ज्यादा स्पष्ट हो पाएगा और पता चलेगा कि वह रेलगाडी से टकराकर खाई में गिरा या रेल इंजन के एयर प्रेशर से घबराकर गिरा.


ये भी पढ़ें.


राम मंदिर के भूमि पूजन पर AAP ने उठाए सवाल, पूछा- कैसे होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन