आगरा, एबीपी गंगा। आगरा के लाल किले में आज बेबी फीडिंग रूम का उद्घाटन हुआ। आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल और उनकी पत्नी मधु बघेल ने बेबी फीडिंग रूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर पुरातत्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


दरअसल ताजमहल के साथ साथ लालकिले पर दुनिया भर के पर्यटक आते हैं और यहां पर आने वाली महिलाओं को बच्चों को दूध पिलाने के वक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसी दिक्कत को देखते हुए पुरातत्व विभाग ने बड़ी पहल की और ताजमहल के बाद लालकिले में एक बेबी फीडिंग रूम बनाया गया जिसमें माताएं अपने बच्चे को स्तनपान करा सकेंगीं।


ये बेबी फीडिंग रूम बच्चों के हिसाब से बनाया गया है, ये रूम एयर कंडीशन बनाया गया है जिसमे बैठने की उचित व्यवस्था की गई है, सांसद और उनकी पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुरातत्व विभाग की ये अच्छी पहल है। ऐसे फीडिंग रूम शॉपिंग मॉल्स में भी बनाने चाहिए, आगरा के अलावा और अन्य शहर की एतिहासिक इमारतों में भी ऐसी पहल की जाये।