Baby Rani Maurya in Lucknow: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद लखनऊ पहुंची बेबी रानी मौर्य ने दावा किया कि, दलित, बसपा का काडर वोट नहीं है. दलित उसके साथ जाएगा जहां सम्मान, प्यार मिलेगा. एबीपी गंगा से खास बातचीत में बेबी रानी मौर्य ने कहा कि, यूपी में बसपा सरकार के दौरान जाटव समाज के लिए कोई काम नहीं हुआ.


प्रियंका की राजनीति पर बोलीं


हाल ही में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी लखनऊ के लवकुश नगर स्थित वाल्मीकि आश्रम गयी थी और वहां झाड़ू लगाया था. इसे लेकर बेबी रानी मौर्य ने कहा कि, ये प्रियंका की राजनीति है, पता नहीं वो कितना धरातल पर रहती हैं. बेबी रानी ने कहा कि, 2022 में यूपी में चुनाव है. चुनाव के दृष्टिगत उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद देते हुए सक्रिय राजनीति में पार्टी ने उतारा है. ऐसे में ये उनका दायित्व है कि, 2022 में भाजपा की सरकार बने.


2022 में पता चलेगा दलित किसके साथ है


इसीलिए उत्तर प्रदेश में कार्य कर रही हैं. विपक्षी दलों के इस दावे की दलित उनके साथ है पर, बेबी रानी ने कहा कि, ये तो 2022 का चुनाव ही बताएगा कि, दलित किसके साथ है. जब किसी भूखे को खाना, बच्चों को अच्छी शिक्षा न मिले तो कही तो जाएगा ही. उन्होंने कहा कि, मैं जाटव समाज की बेटी हूँ, मैं उस बस्ती से आती हूं. देखा है जब लोग भूखे होते हैं, उनके बच्चों को दवा नहीं मिलती हैं तो किस तरह परेशान होते हैं. बेबी रानी ने कहा कि, वो रविदास जी को बहुत मानती हैं. गंगा मां उनकी कठौती में आ गयी थी. मीराबाई जैसी इतनी बड़ी संत उनकी शिष्य थी. हम तो उनके फॉलोवर हैं, जो हम अच्छा काम करेंगे तो सब साथ आएंगे. बेबी रानी ने कहा कि, सामने चुनौती है और उसे पार करेंगी. नवरात्र हैं और खुद को शक्ति के रूप में मान रही हैं.


ये भी पढ़ें.


Manish Gupta death case: एक-एक लाख के पांच इनामी आरोपी हुए गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी की तलाश जारी