Bacha Chor News: यूपी और उत्तराखंड के कई शहरों में बच्चा चोरी की अफवाह फैली हुई है और इस शक में लोग बवाल भी कर रहे हैं. संदिग्ध समझकर पिटाई भी कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने कहा है कि बच्चा चोरी की बात जो कही जा रही है वो सही नहीं है. लेकिन अचानक से फैली इस खबर ने प्रशासन के कान खड़े कर रखे हैं और प्रशासन लोगों को समझाने बुझाने में लगा है.


पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि सोशल मीडिया के जरिए बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई जा रही है. ऐसी जानकारियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस ने कहा है कि मारपीट की एक-दो घटनाएं सामने आई है, जिसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं जगह- जगह प्रशासन ने गश्त भी शुरी कर दी है.


हाल ही सामने आया था बच्चा चोरी का मामला


बता दें कि हाल ही में कौशांबी में बच्चा चोरी के शक में महिला की पिटाई कर दी गई थी. करारी थाना क्षेत्र के म्योहर बाजार में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला इधर-उधर टहल रही थी. रात तकरीबन 8:00 बजे किसी ने अफवाह फैला दिया कि विक्षिप्त महिला बच्चा चोरी करने आई है. कुछ लोगों ने महिला को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. चीख-पुकार सुन मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने मामले की जानकारी अर्का महावीरपुर चौकी पुलिस को दी. मौके पर चौकी इंचार्ज दीपक मिश्रा सरकारी जीप से फोर्स के साथ पहुंच गए और बीच-बचाव कर महिला को छुड़ाकर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगे. साथ ही ग्रामीणों ने सरकारी वाहन में बैठे पुलिस कर्मियों के ऊपर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में 3 पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें लगी. पुलिस कर्मियों ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. मौके पर मंझनपुर क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण करारी समेत कई थाने की फोर्स के साथ पहुंच गए तब तक ग्रामीण अपने घरों में छुप गए थे. थोड़ी ही देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंच गए.


ये भी पढ़ें-


योगी के मंत्री अनिल राजभर बोले- ओम प्रकाश राजभर के लिए BJP में वैकेंसी नहीं, राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर कही ये बात


UP MLA Salary: यूपी में विधायकों को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, सुविधाएं जानकर चौंक जाएंगे आप