मसूरी के सड़कें खस्ताहाल, पार्षद ने अपने संसाधन से करवाया क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण
मसूरी में खराब सड़कें हादसों को दावत दे रही हैं लेकिन नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसके चलते लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
मसूरी: मसूरी कंपनी गार्डन में मसूरी नगर पालिका परिषद और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़क पर हो गये बड़े गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. सड़क किनारे होने के कारण कई चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गए, जिसका संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय सभासद जसवीर कौर द्वारा अपने संसाधनों से सड़क के गड्ढों के सही करवाया गया, जिससे कि दुर्घटना होने से बचा जा सके. बता दें कि, लंबे समय से खराब सड़क के चलते कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गए तो कई दुर्घटनाग्रस्त हो गए. लेकिन ना तो इस और नगर पालिका प्रशासन और ना ही लोक निर्माण विभाग ध्यान देने को तैयार है और ऐसे ही मसूरी के कई क्षेत्र हैं, यहां पर सड़कों के हाल बदहाल है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अपने संसाधन से करा रहे क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत
क्षेत्रीय सभासद जसबीर कौर ने कहा कि उनके द्वारा क्षतिग्रस्त रोड के निर्माण को लेकर बोर्ड में प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण किया सड़क नहीं बन पा रही है. उन्होंने कहा कि, घटनाओं को रोकने के लिये अपने संसाधनों से सड़क के एक हिस्से का निर्माण कराया जा रहा है जिससे कि दुर्घटना ना हो. उन्होंने कहा कि, मसूरी के कई सड़कें हाल बदहाल हैं, लेकिन इस और ना तो लोक निर्माण विभाग ध्यान देने को तैयार है और ना ही नगर पालिका परिषद.
बोर्ड की बैठक में उठाएंगे मुद्दा
उन्होंने कहा कि, कई बार अधिकारियों से सड़कों के निर्माण की बात की गई है परंतु कोई भी अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं है, जिससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है. उन्होने कहा कि अगामी वर्तमान बोर्ड बैठक में वह मसूरी की खस्ता हालत को लेकर सवाल उठाएंगे. वहीं, क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण करवाये जाने पर क्षेत्र की जनता ने सभासद जसबीर कौर का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें.
मोटर चोरी के शक में दबंगों ने दो युवकों पर कहर बरपाया, मुर्गा बनाकर डंडों से जमकर पीटा