Prayagraj News: ज्येष्ठ महीने के आखिरी बड़ा मंगल पर प्रयागराज के हनुमान मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. इस दिन को आखिरी बड़ा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. इस ख़ास मौके पर प्रयागराज के हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन हो रहे हैं तो साथ ही तमाम श्रद्धालु संगम की धारा में डुबकी लगाकर पुण्य हासिल कर रहे हैं. बड़ा मंगल पर संगम स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर समेत दूसरे मंदिरों में भव्य श्रृंगार कर विशेष आरती की जा रही है. इस मौके पर मंदिरों को ख़ूबसूरती से सजाया गया है. वहीं ग्रामीण इलाके में कुछ जगहों पर मेले का भी आयोजन किया गया.  


ज्येष्ठ महीने के आखिरी बड़ा मंगल पर पवन पुत्र हनुमान की पूजा अर्चना की जाती है. यह त्यौहार यूपी के कुछ हिस्सों में ज़ोर-शोर से मनाया जाता है. मुग़ल काल की दो कथाएं जुड़ने से इस त्यौहार को हिन्दू - मुस्लिम एकता के तौर पर भी देखा जाता है. तमाम विवाहित महिलाएं इस दिन व्रत रहकर अपने सुहाग की सलामती और बच्चों की तरक्की की कामना भी करती हैं.


 



बड़े हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़


गर्मी से राहत के लिए हनुमान जी से की प्रार्थना
प्रयागराज में तमाम श्रद्धालु आज गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद हनुमान मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं और वहां अपने परिवार व समाज के लिए सुख - शांति व समृद्धि की कामना कर रहे हैं. प्रयागराज में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, लिहाजा तमाम श्रद्धालुओं ने आज आखिरी बड़ा मंगल पर बजरंगबली के दर्शन पूजन कर उनसे रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से निजात दिलाने की भी प्रार्थना की. बजरंगबली को आरोग्य का देवता माना जाता है, गर्मी से परेशान लोग अब उनकी शरण में चले गए हैं और उनसे गर्मी से निजात दिलाने और शरीर के स्वस्थ रहने की प्रार्थना कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Maharajganj News: बेटी पर मनचले ने किया कमेंट, मां ने की युवक की जमकर धुनाई, महराजगंज का मामला