UP News: बदायूं (Badaun) में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दामाद के साथ मिलकर अपने बेटे की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या की आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया है. यह पूरा मामला बदायूं जिले उझानी थाना क्षेत्र के बुर्रा फरीदपुर गांव का है. यहां के नत्थू नाम के एक व्यक्ति ने 25 अगस्त को अपने नाबालिग बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो सच्चाई सामने आने से उनके भी होश उड़ गए. नाबालिग बेटे की हत्या करके उसका शव खेत में फेंक दिया गया था. 


ससुर और दामाद ने ऐसे की नाबालिग की हत्या


मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ममता और उसके प्रेमी ब्रह्मपाल को गिरफ्तार किया गया है. ममता ब्रह्मपाल के घर किराए पर रह रही थी. ममता के अफेयर की खबर बेटे को लग गई थी. इस बात को लेकर बेटे ने मां को कई बार समझाया भी था. इसके बाद उसका ब्रह्मपाल और अपनी मां से कई बार झगड़ा भी हुआ. ब्रह्मपाल और ममता ने मिलकर नाबालिग लड़के को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई. ब्रह्मपाल अपने दामाद राजू के साथ लड़के को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बहाने ले गया, रास्ते में उसे शराब पिलाई और रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव खेत में फेंक दिया.


UP Politics: योगी कैबिनेट ने राज्य योजना आयोग को दिया नया नाम, सपा का तंज- 'ये सिर्फ नाम बदलने का काम करते हैं'


गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद खेत में मिला था शव


इस हत्याकांड में एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि उझानी थाने में एक बच्चे की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. बाद में उसका शव जरीफनगर थाना क्षेत्र के एक खेत में मिला. घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थी. जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक की मां का संबंध मकान में रहने वाले किराएदार से था. बेटा इसका विरोध कर रहा था. इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए एक योजना बनाई गई. किराएदार और उसके दामाद ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. किराएदार और मृतक की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि किराएदार का दामाद अभी फरार है. उसकी तलाश जारी है.


ये भी पढ़ें -


Firozabad News: चूड़ी जुड़ाई के समय मजदूरों के झुलसने की घटनाओं को लेकर छापेमारी, जांच के लिए भेजा केमिकल