UP News: रातभर सूखे कुएं में सांपों से लिपटा रोता रहा नवजात, सुबह ग्रामीणों ने जिंदा बाहर निकाल अस्पताल में कराया भर्ती
यूपी में बदायूं के आसफपुर में एक नवजात बच्चे को किसी ने सूखे कुएं में फेंक दिया. बच्चा रातभर सांपों के बीच लिपटा रहा और रोता रहा. जब सुबह एक महिला ने उसके रोने की आवाज सुनी तो उसे बाहर निकाला गया.
UP Newborn Dumped In Well: उत्तर प्रदेश में बदायूं के आसफपुर क्षेत्र के बसोमी गांव में किसी ने एक नवजात बच्चे को 20 फुट गहरे सूखे कुएं में फेंक दिया. बच्चा रातभर कुएं में रोता-बिलखता रहा, यहां तक कि पूरी रात उसके जिस्म पर सांप लिपटे रहे लेकिन फिर भी जब उस मासूम को बाहर निकाला गया तो वह जिंदा और स्वस्थ था. रातभर किसी आस में सूखे कुएं में रहे मासूम को तब बाहर निकाला गया जब सुबह कुएं के पास से गुजर रही एक महिला ने उसके रोने की आवाज सुनी.
महिला ने जैसे ही कुएं में झांका तो उसे नवजात नजर आया जिसके बाद उसने ग्रामीणों को बुलाया और बच्चे को बाहर निकाला. इसके बाद मासूम को आसफपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. फिलहाल वह अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में है और बिल्कुल स्वस्थ है.
सूखे कुएं में है सांपों का बसेरा
मामला शुक्रवार का है जब बदायूं के आसफपुर क्षेत्र के बसोमी गांव में सुबह करीब 8 बजे एक महिला अपने गांव से आधा किलोमीटर दूर अपनी फसलों का हाल देखने अपने खेत गई थी. महिला के खेत में ही एक पुराना कुआं है जो सूखा पड़ा है. कुएं के सूख जाने से इस कुएं में सापों ने डेरा डाल लिया है. जब महिला ने रोने की आवाज सुनी और कुएं में झांका तो उसमें नवजात को देखकर हैरान रह गई. इसके बाद महिला ने ग्रामीणों को बुलाया.
कुछ लोग जब बच्चे को निकालने कुएं में उतरे तो बच्चे शरीर से सांप लिपटा हुआ था. ग्रामीणों की मानें तो सांप ने बच्चे की नाभि से जुड़ी नाल अपने मुंह में दबाई हुई थी जिसके बाद नाल काटकर सांप को बच्चे से दूर किया गया और बच्चे को बाहर निकाला गया.
रातभर कुएं में रहने के बावजूद नवजात पूरी तरह स्वस्थ
नवजात को आसफपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. मासूस की देखरेख कर रहे डॉ. ईशान खान ने जानकारी दी कि नवजात बिल्कुल स्वस्थ है और चाइल्ड लाइन को इस मामले के बारे में सूचित कर दिया गया है.