UP Politics: बदायूं से BJP विधायक ने 3 साल बाद खाया अन्न! महेश चंद्र गुप्ता का क्या था संकल्प?
UP News: बदायूं विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने अन्न ग्रहण समारोह आयोजित किया. विधायक ने कोरोना काल में शपथ ली थी कि जब तक विश्व में कोरोना खत्म नहीं हो जाएगा तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे.
Budaun News: बदायूं विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने अन्न ग्रहण समारोह आयोजित किया. इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे भूपेंद्र चौधरी तथा अर्जुन राम मेघवाल तथा केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा समेत भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता उपस्थित हुए. उन्होंने विधायक महेश गुप्ता को अन्न ग्रहण करवाया. विधायक महेश गुप्ता ने कोरोना काल में प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक विश्व में कोरोना समाप्त नहीं हो जाएगा तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे.
दरअसल विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कोरोना काल में शपथ ली थी कि जब तक विश्व में कोरोना खत्म नहीं हो जाएगा तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे. कोरोना खत्म होने के उपरांत उन्होंने दोबारा शपथ ली कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार शपथ नहीं लेंगे तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे. विश्व में कोरोना खत्म हो गया वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी तीसरी बार शपथ ग्रहण कर पुनः देश के प्रधानमंत्री बन गए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी जन्मदिन की बधाई
विधायक महेश गुप्ता ने अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अन्न ग्रहण एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा अर्जुन राम मेघवाल तथा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यक्रम में शामिल हुए और विधायक महेश गुप्ता को अन्न ग्रहण करवा करवाया. कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने विधायक महेश गुप्ता को जन्मदिन की बधाई दी.
उन्होंने कहा कि महेश गुप्ता ने कोरोना की समाप्ति तक अन्न छोड़ने का संकल्प लिया था बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने तक यह संकल्प बढ़ाया. आज पार्टी के सभी वरिष्ठ लोगों ने उन्हें अन्न ग्रहण करवाया है. पीएम मोदी को देश की बागडोर लगभग 62 वर्षों बाद तीसरी बार सौंपी गई. मनीष सिसोदिया के मुद्दे पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उन्हें अभी बरी नहीं किया गया है हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. पार्टी में मंत्रियों में मतभेद पर उन्होंने कहा यह सारी चीज सिर्फ मीडिया में है भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है हमारे यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था है सबको अपनी बात कहने का अधिकार है.
ये भी पढ़ें: स्कूल में 8वीं के छात्र का बैग खोलने पर चौंक गया शिक्षक, बच्चे को किया पुलिस के हवाले